
जयपुर। पिंकसिटी के ऐतिहासिक रामनिवास बाग में चूहों के बढ़ते आतंक पर अब प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है। बाग के सौंदर्यीकरण और ऐतिहासिक धरोहरों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने चूहों की रोकथाम के लिए विशेष योजना तैयार की है। इस कार्रवाई के तहत 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को बाग को आमजन के लिए बंद कर दिया जाएगा। ताकि चूहों के खात्मे के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया जा सके।
चूहों के आतंक से बाग हो रहा है प्रभावित
रामनिवास बाग में चूहों की बड़ी संख्या ने न केवल बाग के पेड़ों और पौधों को नुकसान पहुंचाया है। बल्कि बाग में स्थित ऐतिहासिक इमारतों को भी कमजोर कर दिया है। अल्बर्ट हॉल पर होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन ने चूहों के बिलों को खत्म करने का फैसला लिया है।
चूहों के बढ़ने के मुख्य कारण
जेडीए सचिव निशांत जैन के अनुसार बाग में अल्बर्ट हॉल के सामने पक्षियों को डाला जाने वाला दाना, मंदिर और मजारों के आस.पास श्रद्धालुओं द्वारा किया गया भोजन वितरण और बाग में मौजूद ठेले-खोमचे चूहों के पनपने के प्रमुख कारण हैं।
चूहों से निपटने की योजना
चूहों को खत्म करने के लिए जेडीए अनाज में मीठा तेल और जिंक फास्टफाइड मिलाकर चूहों के बिलों के पास डालेगा। साथ हीए चूहों को बाहर निकलने से रोकने के लिए बिलों को बंद किया जाएगा। इससे पहले सावनभादो पार्क में भी इस विधि का सफल प्रयोग किया जा चुका है।
Updated on:
29 Sept 2024 10:37 am
Published on:
29 Sept 2024 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
