27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में पेट्रोल पंपों की हकीकत: बुनियादी सुविधाओं का अभाव, महिलाओं के लिए शौचालय नहीं, हवा भरने पर वसूली

जयपुर शहर के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों से बुनियादी सुविधाओं के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है। एयर पंप पर हवा के पैसे वसूले जा रहे हैं, जबकि अधिकांश स्थानों पर शौचालय या तो बंद हैं या गायब। महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट की सुविधा तक उपलब्ध नहीं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Aug 27, 2025

Jaipur city petrol pump

Jaipur city petrol pump (Photo- Patrika)

जयपुर: पेट्रोलियम कंपनियां दावा करती हैं कि उनके पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल के साथ उपभोक्ताओं को हवा, पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नि:शुल्क मिलेंगी। लेकिन शहर के कई पेट्रोल पंपों की हकीकत इन दावों से बिल्कुल उलट हैं।


कई जगह हवा के बदले वसूली, महिला टॉयलेट की अनउपलब्धता और पानी तक की कमी खुलकर सामने आई। पत्रिका की टीम ने जब पेट्रोल पंप का जायजा लिया तो तस्वीर बेहद चौंकाने वाली मिली।


टोंक फाटक पुलिया के पास पेट्रोल पंप


यहां हालात और बदतर थे। न तो साफ पानी की सुविधा मिली और न ही महिला टॉयलेट का अता-पता। हवा भरने की मशीन भी पं€चर बनाने वाले के अधीन थी, जिसका ध्यान हवा भरने से ज्यादा अपने धंधे पर था। कई वाहन चालक निराश होकर हवा भरे बिना ही लौट गए।


सीबीआई फाटक : डिवाइडर पर एयर पंप


यहां पंप परिसर की बजाय सड़क के ग्रीन बेल्ट पर हवा के लिए पंप लगाया गया था। दोपहिया वाहनों में हवा नि:शुल्क भरी जा रही थी, लेकिन चौपहिया वाहनों से कर्मचारियों ने खुलेआम पैसे लिए। पूछने पर कर्मचारियों ने सफाई दी कि हवा भरने का कोई शुल्क नहीं है, लोग स्वेच्छा से पैसे देते हैं।


महिला टॉयलेट की तलाश व्यर्थ


सीबीआई फाटक पेट्रोल पंप पर शौचालय की सुविधा भी नाममात्र की निकली। परिसर में एक ही टॉयलेट था, वह भी पुरुषों के लिए। महिलाओं के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं थी। जब कर्मचारियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।


पं€चर वालों का कŽजा- बालाजी तिराहा पेट्रोल पंप, मालवीय नगर


यहां स्थिति और विचित्र थी। पंप पर भले ही नि:शुल्क हवा की सुविधा दिखाई दी, लेकिन पंप की दीवार से सटी पं€चर की दुकान पर हवा के पैसे लिए जा रहे थे।


रीको एरिया, न्यू सांगानेर रोड


इस पंप पर भी वही हाल। यहां हवा पर पं€चर बनाने वाले का कŽजा साफ नजर आया। हालांकि, शौचालय की व्यवस्था थी, लेकिन वह केवल पुरुषों के लिए था। यहां आए वाहन चालकों ने कहा कि महिलाओं के लिए अलग से शौचालय होना चाहिए। जिससे उन्हें असुविधा न हो। इसके अलावा पेट्रोल पंप पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।


सभी सुविधाएं देना जरूरी


पेट्रोल पंप पर हवा, पानी और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलŽब्ध कराना अनिवार्य है। सामाजिक कल्याण नीति के तहत इनका होना जरूरी है। गाइडलाइन के मुताबिक, यदि कोई उपभोक्ता शिकायत करता है और ये सुविधाएं पंप पर नहीं मिलतीं, तो पंप संचालक का कमीशन काटा जाता है।
-राजेंद्र सिंह भाटी, अध्यक्ष, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन