
फोटो: पत्रिका
Jaipur Police 3 Day Special Campaign: जयपुर शहर में लगातार बढ़ रहे अपहरण, लूटपाट, चेन स्नैचिंग और मोबाइल चोरी जैसे अपराधों पर लगाम कसने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष अभियान चलाकर सख्ती दिखाई है।
डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज ने बताया कि कई मामलों की जांच में यह सामने आया है कि अधिकतर वारदात में काली फिल्म लगे वाहन, विशेषकर एसयूवी और पावर बाइक का इस्तेमाल किया गया। अपराधी इन वाहनों का उपयोग मुख्य रूप से अपनी पहचान छिपाने और अपराध के बाद तेज गति से फरार होने के लिए करते हैं।
ऐसे में पुलिस ने 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक 3 दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस दौरान शहर के कई इलाकों में नाकाबंदी और विशेष चैकिंग के दौरान 140 से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और जरूरी दस्तावेज साथ रखें।
Updated on:
03 Dec 2025 10:01 am
Published on:
03 Dec 2025 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
