
Jaipur Pratap Nagar thana (Patrika Photo)
Jaipur: राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके स्थित सिगमा बार में शनिवार देर रात बिलिंग को लेकर विवाद हो गया। सिरोली निवासी दो युवकों ने दो बाउंसरों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया।
बता दें कि संचालक ने उनका पीछा किया, रिंग रोड पर उनसे झगड़ा भी हुआ। विवाद के बाद संचालक की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को 70 हजार रुपए लूटने और फायरिंग की सूचना दे दी। मौके पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो मामला लूट का न होकर आपसी विवाद का निकला।
थानाधिकारी मनोज बेरवाल ने बताया कि बार के बाउंसर बंटी जाट की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। इसमें बताया कि उसके साथ कवि शर्मा भी था। सिरौली निवासी मधुसूदन, एकेमीणा, माधव मीणा अन्य साथियों के साथ एसयूवी से सिगमा बार में पार्टी के लिए आए थे।
बार के बाउंसर प्रदीप से उनका झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद मधुसूदन और एके मीणा अपनी गाड़ियों से फरार हो गए। इस दौरान बंटी जाट और कवि शर्मा ने उन्हें रोका तो वे टक्कर मार कर भाग गए।
बताते चलें कि इधर बार संचालक ने भी कार से बदमाशों का पीछा किया। उन्हें रिंग रोड पर जाकर पकड़ा लिया गया। इस दौरान भी उनमें विवाद भी हुआ।
Published on:
04 Aug 2025 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
