20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर रेलवे स्टेशन पर इस तारीख से लागू होंगे बड़े बदलाव, सीधे प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगी एंट्री, जानें नए नियम

जयपुर रेलवे स्टेशन पर 11 सितंबर से बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। अब सीधे प्लेटफ़ॉर्म पर एंट्री नहीं मिलेगी। ट्रेन आने से पहले यात्रियों को होल्डिंग एरिया में इंतजार करना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Sep 02, 2025

Jaipur Junction

जयपुर जंक्शन (फाइल फोटो-पत्रिका)

जयपुर। त्योहारों पर घर लौटने की बेचैनी, प्लेटफॉर्म पर उमड़ती भीड़ और हर पल भगदड़ का डर जयपुर जंक्शन हर साल यही तस्वीर देखता है। दिवाली, छठ, नवरात्र और भर्ती परीक्षाओं के दौरान यात्रियों की इस बेचैनी को अफरा-तफरी में बदलने से रोकने के लिए रेलवे ने इस बार नया क्राउड मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है।

अब प्लेटफॉर्म पर तभी कदम रख पाएंगे जब आपकी ट्रेन आने ही वाली होगी। उससे पहले सभी यात्रियों को जंक्शन पर बने होल्डिंग एरिया में इंतजार करना होगा। यह व्यवस्था 11 सितंबर से लागू हो जाएगी।

सबसे बड़ी चुनौती

जयपुर जंक्शन प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। रोजाना यहां से सवा लाख से ज्यादा लोग गुजरते हैं। त्योहारों और मेलों के मौसम में यह संख्या डेढ़ से दो लाख तक पहुंच जाती है। इसी को देखते हुए मुख्य प्रवेश द्वार के पास एक विशाल होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है, जहां एक समय में 1500 से ज्यादा यात्री बैठकर इंतजार कर सकेंगे। ट्रेन का समय नजदीक आते ही यात्रियों को बैच-वाइज प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा।

त्योहारों पर सिर्फ मुख्य गेट से मिलेगी एंट्री

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, त्योहारों में स्टेशन पर प्रवेश सिर्फ मुख्य गेट से ही मिलेगा। स्टेशन परिसर पर निगरानी के लिए एक विशेष वॉर रूम बनाया गया है। आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे।