18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Rain Alert: जयपुर में बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, 5 दिन तक मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी

Jaipur Rain Alert: राजस्थान में सक्रिय हो रहे मानसून से जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में आज से 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
jaipur-rain-alert

Rainwater collects on the road under Jagatpura flyover. Photo: Patrika

Jaipur Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में सक्रिय हो रहे मानसून से जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में जहां बारिश ने 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, बांसवाड़ा के सल्लोपट में राज्य की सर्वाधिक बारिश 120 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी जयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ​

पिछले 24 घंटे की बात करें तो बांसवाड़ा के सल्लोपट के बाद जयपुर में सर्वाधिक बारिश बारिश दर्ज की गई। जयपुुर में 77.8 और जमवारामगढ़ में 70 मिलीमीटर बारिश हुई। मंगलवार को जयपुर शहर में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर होते-होते बारिश का दौर शुरू हो गया। प्रतापनगर, झालाना, जेएलएन मार्ग, दुर्गापुरा, मानसरोवर और सी-स्कीम जैसे इलाकों में भी करीब 30 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कई जगह सड़कें जलमग्न हो गईं।

जयपुर में एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर में मंगलवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 77.8 मिलीमीटर यानी तीन इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। यह पिछले 10 साल में जून महीने में एक दिन की सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है।

नया वेदर एक्टिव होने का दिख रहा असर

बता दें कि उत्तर प्रदेश के ऊपर सक्रिय हो रहे परिसंचरण तंत्र का असर राजधानी जयपुर में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि जयपुर संभाग में आगामी एक सप्ताह तक बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कब तक एक्टिव रहेगा मानसून? IMD ने दी इन 13 जिलों में बारिश की चेतावनी

5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर में 5 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 25 से 28 जून तक यहां मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 29 जून को जयपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, 25, 26 और 27 जून को इन जिलों में येलो अलर्ट