28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार मासूम बेटियों के सिर से उठ गया मां-बाप का साया, कांपती आवाज में दादा बोले- बड़ी मन्नतों से हुआ था पोता; अब सब खत्म

Jaipur Road Accident: जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में रिंग रोड पर हुए भयानक सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur-road-accident-3

मृतक रामराज, पत्नी और बेटा। विलाप करता पीरूमल। फोटो: पत्रिका

जयपुर। जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में रिंग रोड पर हुए भयानक सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मारे गए अशोक वैष्णव उर्फ कालू (55), पत्नी सीमा देवी (48), बेटा रोहित (30) और पोता गजराज (3) भीलवाड़ा फुलियाकलां के रहने वाले थे।

वहीं, रामराज वैष्णव (38), पत्नी मधु देवी (35), 14 महीने का बेटा रूद्र आरके सिटी जैन मंदिर रोड वाटिका सांगानेर के रहने वाले थे। रामराज के चार बेटियां है, जिन्हें अब तक यह नहीं बताया गया कि उनके माता-पिता और भाई अब इस दुनिया में नहीं रहे।

चार मासूम बेटियों से मां-बाप का साया उठा

रामराज के चार बेटियां, 14 वर्षीय मंजू, काजल, दयमंती और सबसे छोटी 8 वर्षीय कनक घर पर थीं। परिवार की खुशियां अचानक टूट गईं। महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर रामराज के पिता पीरूमल फूट-फूटकर रोते रहे।

बड़ी मन्नतों से हुआ था पोता रुद्र

कांपती आवाज में पीरूमल ने कहा कि चार पोतियों के बाद बड़ी मन्नतों से पोता रुद्र हुआ था। पूरे परिवार की खुशियां लौट आई थीं, लेकिन अब सब खत्म हो गया। पीरूमल ने बताया कि उनके दो बेटे हैं, रामराज और धर्मराज। धर्मराज ऑटो चलाते हैं, जबकि रामराज टैक्सी चलाते थे।

रिश्तेदार और पड़ोसी भी सदमे में

वाटिका में रहने वाले रामराज के परिवार और रिश्तेदारों को हादसे की खबर मिलते ही सभी हैरान रह गए। हर कोई यही पूछता नजर आया कि क्या सच में रामराज और उनका परिवार नहीं रहा। मौत की खबर के बाद रिश्तेदार और गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे थे।