
जनकपुर सा सजा श्रीराम मंदिर, रामजी व सीताजी की हो रही सगाई, तिलक की रस्म होगी साकार
जयपुर। चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्रजी मंदिर में रामजानकी विवाह महोत्सव के तहत आज श्रीरामजी का तिलक (सगाई समारोह) साकार होगा, जिसमे श्रीरामजी को नारियल, पान, भेंट कर नई पोशाक राजा जनकजी की ओर से भेंट की जाएगी। इस दौरान मंदिर परिसर को अवध के जैसा सजाया गया है। यहां भक्त श्रीरामजी के तिलक की रस्मों का आनंद लेंगे, वहीं बधाई गान करेंगे। इससे एक दिन पहले शाम को धनुष यज्ञ भंजन की रस्में निभाई गई।
महन्त नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि शाम 7 बजे होने वाले समारोह में अवधवासी व मिथिलावासी बने भक्त आनंद बधाई लूटेंगे। इस दौरान मंगल गीत गाए जाएंगे। इसके बाद जनकपुर से विवाहपत्री अवधपुर राजा दशरथ जी को भेंट की जाएगी। पंडित मंगल गान करेंगे और रामजी, भरतजी, लक्षमणजी, शत्रुघ्न जी की बाण भरने की रस्म निभाएगी। इस दौरान "आज तिलक चढ़े रघुनन्दन के..., बनो म्हाने प्यारो लागे..., नवल बना श्रीराम थांने नैना नैना माही राखां... जैसे पदों का गायन किया जाएगा।
जनकपुरी में सीताजी की सगाई
इसके बाद जनकपुरी में सीताजी की सगाई का कार्यक्रम होगा। इसके पहले सीताजी को मेहंदी धारण करवाई जाएगी। सगाई में सीताजी को अवधपुर की तरफ से गहने, श्रृंगार का सामान, पोशाक, मिठाई, फल, मेवा, मेहंदी, पान आदि की रस्मे निभाई जाएगी। इस दौरान "सीयाजी रो मेहंदी रो माणक रंग... बानी म्हाने प्यारी लागे...राजा जनक जी री लाडली... जैसे पदों का गायन किया जाएगा। विद्वानों की ओर से मंगलवाचरण किया जाएगा।
राम जानकी विवाह कल
महोत्सव में शनिवार को राम जानकी विवाह होगा। बारात हलकार भवन से सज धज के शाम को मंदिर परिसर में आएगी, यहां भावंरी, तोरण की रस्में निभाई जाएगी।
Published on:
01 Dec 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
