
hoshangabad, irctc, boarding, train journey
जयपुर। राजधानी जयपुर से चूरू-गंगानगर, हिसार और सादुलपुर की सीधी कनेक्टिविटी के ट्रैक का ट्रायल अब करीब-करीब अंतिम चरण में है। रेलवे के सुरक्षा अधिकारी (बुधवार और गुरुवार को) ट्रैक की गुणवत्ता का परीक्षण कर रहे हैं, जिसमें 120 किलोमीटर की रफ्तार से इस ट्रैक के बाधित नहीं होने का भी परीक्षण कर रहे हैं। इसके बाद उच्च लेवल पर लाइनों के फिट होने का सर्टिफिकेट देने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।
गौरतलब है कि रविवार को इस ट्रैक पर इस गति से इंजन को दौड़ाया गया था। संभावना है कि रेलवे द्वारा दो साल पहले बंद किया गया जयपुर-रींगस-सीकर रेल मार्ग मई में यात्रियों के लिए खोला जा सकता है। दो साल पहले इसे गेज कन्वर्जन (छोटी लाइन से बडी लाइन) के लिए बंद किया था। गुरुवार को भी वेस्टर्न सर्किल के रेल संरक्षा अधिकारी इसका निरीक्षण करेंगे।
रेलवे के अनुसार सीआरएस निरीक्षण के बाद ट्रेन शुरू करने की अधिकतम समय सीमा 90 दिन है। जयपुर मंडल भी इस मार्ग पर मई माह में ट्रेन संचालन शुरु कर देगा। इससे शेखावाटी के तीनों जिले रेल सेवा से प्रदेश की राजधानी से फिर से जुड़ जाएंगे। रींगस-जयपुर व सीकर के बीच 16 नवंबर 2016 से ट्रेन संचालन बंद हुआ था। अभी सीकर से रींगस तक तो ट्रेन चलती है।
Updated on:
25 Apr 2019 03:29 pm
Published on:
25 Apr 2019 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
