19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस ट्रैक पर जल्द शुरू होगा ट्रेनों का संचालन

राजधानी जयपुर से चूरू-गंगानगर, हिसार और सादुलपुर की सीधी कनेक्टिविटी के ट्रैक का ट्रायल अब करीब-करीब अंतिम चरण में है। रेलवे के सुरक्षा अधिकारी ट्रैक की गुणवत्ता का परीक्षण कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur to Ringas Sikar Train Route

hoshangabad, irctc, boarding, train journey

जयपुर। राजधानी जयपुर से चूरू-गंगानगर, हिसार और सादुलपुर की सीधी कनेक्टिविटी के ट्रैक का ट्रायल अब करीब-करीब अंतिम चरण में है। रेलवे के सुरक्षा अधिकारी (बुधवार और गुरुवार को) ट्रैक की गुणवत्ता का परीक्षण कर रहे हैं, जिसमें 120 किलोमीटर की रफ्तार से इस ट्रैक के बाधित नहीं होने का भी परीक्षण कर रहे हैं। इसके बाद उच्च लेवल पर लाइनों के फिट होने का सर्टिफिकेट देने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू होगा।

आखिर क्यों बढ़ी BJP के कंधों पर सवार हनुमान बेनीवाल की मुश्किलें

गौरतलब है कि रविवार को इस ट्रैक पर इस गति से इंजन को दौड़ाया गया था। संभावना है कि रेलवे द्वारा दो साल पहले बंद किया गया जयपुर-रींगस-सीकर रेल मार्ग मई में यात्रियों के लिए खोला जा सकता है। दो साल पहले इसे गेज कन्वर्जन (छोटी लाइन से बडी लाइन) के लिए बंद किया था। गुरुवार को भी वेस्टर्न सर्किल के रेल संरक्षा अधिकारी इसका निरीक्षण करेंगे।

बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर होगा कड़ा मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा है भारी

रेलवे के अनुसार सीआरएस निरीक्षण के बाद ट्रेन शुरू करने की अधिकतम समय सीमा 90 दिन है। जयपुर मंडल भी इस मार्ग पर मई माह में ट्रेन संचालन शुरु कर देगा। इससे शेखावाटी के तीनों जिले रेल सेवा से प्रदेश की राजधानी से फिर से जुड़ जाएंगे। रींगस-जयपुर व सीकर के बीच 16 नवंबर 2016 से ट्रेन संचालन बंद हुआ था। अभी सीकर से रींगस तक तो ट्रेन चलती है।

राजस्थान में बड़े राजनीतिक दल ने एक भी प्रत्याशी नहीं उतारने का एलान कर सभी को चौंकाया

राजस्थान में दलित बेटियों की बिंदोली रोकी, बैंड बाजा बंद करवाकर घोड़ी से गिराया