17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Murder: कौन देगा इन आंसुओं का हिसाब… पिता का इंतजार करते सो गई थी, उठी तो पता चला पापा नहीं रहे, मां बेहोश, जरा सी बात पर हत्या

jaipur Murder News: उसे पता चला कि पिता नहीं तो इतना रोई कि रोते रोते निढ़ाल हो गई। मासूम बिटिया के आंसुओं का हिसाब कौन देगा, मामूली सी बात पर उसके पिता की हत्या कर दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification

Jaipur Murder News: दस साल की मासूम के आंसू नहीं थम रहे हैं। कल रात पिता का इंतजार करते हुए आंख लग गई थी, कछ देर बार आंख खुली तो परिवार रो रहा था। मां से पूछा तो पता चला कि मां बेहोश हो गई, परिवार के लोग उसे संभालने में लग गए। परिवार के बुजुर्गों ने बच्ची को गले से लगा लिया। उसे पता चला कि पिता नहीं तो इतना रोई कि रोते-रोते निढ़ाल हो गई। मासूम बिटिया के आंसुओं का हिसाब कौन देगा, मामूली सी बात पर उसके पिता की हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ेंः घी में ही बिक गया सरकारी अफसर, पीड़ित से कहा घी ही दे दो,

दरअसल शास्त्री नगर इलाके में कल रात दिनेश स्वामी नाम के एक युवक की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसका स्कूटर ई रिक्शा से मामूली टकरा गया था। ई रिक्शा में सवार तीन युवकों ने दिनेश और उसके साथी जितेन्द्र को बुरी तरह से पीटा। उनमें से एक युवक का नाम शाहरूख बताया जा रहा है। पुलिस ने देर रात ही एक आरोपी को दबोच भी लिया है और बाकि दो फरार हो गए हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः खाटू श्याम जी के करोड़ों भक्तों के लिए दिल्ली से आई Good News, सरकार ने मान ली ये महत्वपूर्ण मांग

लेकिन इस हत्याकांड के बाद दिनेश के परिवार का बुरा हाल है। मासूम बेटी की आंखें नहीं सूख रही है। दिव्यांग पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। परिवार के बुजुर्गों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिवार और समाज के अन्य लोगों ने आज थाने का घेराव भी किया, लेकिन पुलिस ने उनको समझाकर मामला शांत कराने की कोशिश की है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब माहौल तनावपूर्ण है। एक्सट्रा फोर्स तैनात है।