
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Strict : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जल जीवन मिशन की समीक्षा करते ही जल कनेक्शन की संख्या प्रतिदिन रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है। इस वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही में जल कनेक्शन का आंकड़ा पहली बार शुक्रवार को 40 प्रतिशत के पार पहुंच गया। जहां महीने भर पहले प्रदेश में प्रतिदिन 1000 से 1200 जल कनेक्शन हो रहे थे वहीं अब इनकी संख्या चार गुना तक बढ़ गई है। शुक्रवार को एक ही दिन में मिशन के तहत जल कनेक्शन का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया। इंजीनियर अब 31 मार्च तक इस वित्तीय वर्ष के जल कनेक्शन के लक्ष्य तक पहुंचने की मशक्कत कर रहे हैं।
राजस्थानमें शुक्रवार को सर्वाधिक 1032 जल कनेक्शन भरतपुर रीजन में हुए। दूसरे नंबर पर 583 जल कनेक्शन के साथ बीकानेर रहा। तीसरे नंबर पर 565 जल कनेक्शन के साथ उदयपुर रीजन रहा।
यह भी पढ़ें - राजस्थान में IPS के तबादलों पर नया अपडेट, अब जल्द बदले जाएंगे 30 जिलों के कप्तान
जयपुर जिला जल कनेक्शन टेंडर घोटाले में फंसे हुए हैं। शाहपुरा, बस्सी, जमवारामगढ़ समेत कई डिवीजन में जल कनेक्शन ठप हैं। शुक्रवार को सबसे कम जल कनेक्शन जयपुर रीजन द्वितीय में हुए। यहां महज 104 जल कनेक्शन ही जारी हुए।
यह भी पढ़ें - Good News : सीएम भजनलाल का जलदाय विभाग को तोहफा, 11,500 वर्कचार्ज कर्मचारियों का होगा प्रोमोशन
Updated on:
11 Feb 2024 11:11 am
Published on:
11 Feb 2024 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
