25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JJM Scam: ईडी का दावा- जल जीवन मिशन घोटाले में महेश जोशी ही हैं मुख्य आरोपी, जमानत पर सुनवाई कल

Jal Jeevan Mission Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी को मुख्य आरोपी बताया।

2 min read
Google source verification
Congress leader Mahesh Joshi arrested by ED

महेश जोशी। फोटो: पत्रिका

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी को मुख्य आरोपी बताया। साथ ही कहा कि जोशी के बेटे की कंपनी में निवेश हुआ, जिससे सीधा लाभ प्राप्त किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एफआइआर में भी जोशी का नाम है।

आर्थिक मामलों की जयपुर स्थित विशेष कोर्ट में मंगलवार को जोशी की जमानत पर ईडी ने यह पक्ष रखा। इस पर जोशी को पक्ष रखने का एक और मौका देते हुए कोर्ट ने सुनवाई गुरुवार तक टाल दी। जोशी को ईडी ने 24 अप्रेल को गिरफ्तार किया था। विशेष कोर्ट में मंगलवार को ईडी ने महेश जोशी की जमानत का विरोध किया।

ईडी के वकील ने क्या कुछ कहा

ईडी की ओर से अधिवक्ता अजातशत्रु ने कहा कि जोशी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के पर्याप्त सबूत हैं। जोशी ने जेजेएम के लिए टेंडर जारी करने के संबंध में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को प्रभावित किया। जोशी ने सीधे तौर पर लाभ लिया और संजय बडाया के जरिए अपनी गतिविधियों को अंजाम दिया। जोशी को जमानत पर रिहा किए जाने से केस पर विपरीत असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में जल जीवन मिशन घोटाले में इंजीनियरों को क्लीन चिट देकर बचाने का खेल शुरू, जानें कैसे

एफआइआर में महेश जोशी का नाम तक नहीं: बाजवा

इससे पहले पिछले सप्ताह जोशी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता वी आर बाजवा ने कहा था कि एफआइआर में महेश जोशी का नाम तक नहीं था। जिस लेन-देन को लेकर ईडी ने मामला दर्ज किया, वह बेटे की कंपनी में लोन के रूप में आया और उसे लौटाया जा चुका है। ईडी के आरोपों का दस्तावेज के आधार पर जवाब दे दिया, लेकिन राजनीतिक द्वेष के कारण फंसाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारी से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, आरोपियों से पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा