
Bhajan Lal Sharma
राजस्थन के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर में जनसुनवाई केंद्र का उद्घाटन करने के बाद कहाकि जो भी यहां अपनी समस्या लेकर आएगा उसकी समस्या का समाधान होगा। सीएम भजनलाल ने कहा अगर यहां समाधान नहीं होगा तो वह फिर कहा जाएगा। इसलिए अधिकारी बैठकर समस्या सुनेंगे, साथ ही समस्या का समाधान करेंगे। आपने जो भरोसा किया उस पर यह सरकार खरा उतरेगी। इसके बाद उन्होंने सांगानेर के कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की। जिसे सुनकर सांगानेर के कार्यकर्ता गदगद हो गए।
कार्यकर्ताओं की मेहनत की पूरे राजस्थान में चर्चा
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा सांगानेर के कार्यकर्ता ने सांगानेर को पूरे राजस्थान में अलग पहचान दी है। इस विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से काम किया है, उनके परिश्रम, उनकी मेहनत की पूरे राजस्थान में चर्चा है। कार्यकर्ताओं ने सांगानेर को मजबूती प्रदान की है।
यह भी पढ़ें - पुरानी पेंशन योजना पर नया अपडेट, राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान
कार्यकर्ताओं का मैं आभारी हूं
सीएम भजनलाल ने आगे कहा, ऐसे कार्यकर्ताओं के चरणों में मैं नमन करता हूं। मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को आपने सम्मान दिया और राजस्थान में एक बड़ी जीत दिलाई, उसके लिए मैं आभारी हूं। मैं राजस्थान में जहां भी जाता हूं इसकी चर्चा करता हूं।
अगर समाधान नहीं होता तो हमें बताएं
सीएम भजनलाल ने कहा पार्षद को भी रोजाना 1 घंटे का समय निश्चित करना चाहिए ताकि लोगों की समस्याओं को सुना जा सके। आमजन की समस्याओं को नगर निगम में बताएं अगर वहां समाधान नहीं होता है तो हमें बताएं।
यह भी पढ़ें - राजस्थान से अयोध्या जाना हुआ आसान, सीएम भजनलाल ने दिए 4 बड़े तोहफे, रामभक्त होंगे खुश
पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए
सीएम भजनलाल ने कहा हमें चिंता करनी है कि पात्र व्यक्ति को केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ कैसे मिले। जनसुनवाई केंद्र में छोटे स्तर की समस्या का समाधान मौजूद अधिकारी मौके पर ही कर सकेंगे।
अपना संकल्प पत्र पांच साल से पहले पूरा करेंगे
सीएम भजनलाल ने कहा जनसुनवाई केंद्र में अधिकारियों की पूरी टीम बैठेगी। सांगानेर के तीन से चार कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे। पूर्ववर्ती सरकार ने तो अंत में गारंटी दी थी लेकिन हम हमारे संकल्प पत्र को पांच साल से पहले पूरा करने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें - Good News : राजस्थान में इस विश्वविद्यालय से एक साथ ले सकेंगे दो डिग्रियां, प्रवेश शुरू चूके न
Updated on:
23 Jan 2024 02:35 pm
Published on:
23 Jan 2024 02:34 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
