
अमरीकी महिला से 6 करोड़ रुपए लेकर नकली आभूषण देने के मामले में पुलिस आभूषण व्यापारी पिता-पुत्र व पुत्रवधु की सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी में जुट गई है। अनुसंधान अधिकारी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि कोर्ट से वारंट जारी करवाने के लिए फाइल तैयार की जा रही है। इसके बाद सम्पत्ति कुर्क की कार्रवाई होगी। पिता-पुत्र व पुत्रवधु की तलाश में पुलिस टीम जुटी है।
गौरतलब है कि सिविल लाइंस स्थित भगवत वाटिका निवासी राजेन्द्र सोनी और राजेन्द्र के सी-स्कीम निवासी पुत्र गौरव सोनी ने अमरीकी निवासी चेरिस नौरते को 6 करोड़ रुपए के आभूषण बेचे थे। चेरिस नौरते ने आभूषणों की जांच करवाई तो उनमें 4.5 करोड़ रुपए कीमत के आभूषण नकली निकले। जबकि पिता-पुत्र ने मानसरोवर निवासी नंदकिशोर वाल्मीकि से आभूषणों की गुणवत्ता का प्रमाण पत्र बनाकर चेरिस नौरते को दिया था। इस संबंध में चेरिस नौरते ने माणक चौक थाने में 18 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि चेरिस नौरते से ली गई रकम में से करीब 3 करोड़ रुपए कीमत का एक फ्लैट गौरव ने अपनी पत्नी के नाम से अग्रसेन सर्कल के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट में खरीदा था। पुलिस ने गौरव की पत्नी को भी आरोपी माना है। पुलिस ने आरोपियों के भूमिगत होते ही लुकआउट नोटिस जारी करवा दिया था। इससे आशंका है कि आरोपी भारत में ही कहीं छिपकर रह रहे हैं। आरोपियों के बैंक अकाउंट की भी जानकारी जुटा रही है।
Published on:
17 Jul 2024 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
