8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACB Raid: सोने, चांदी और हीरों से भरे थे लॉकर, बच्चों की पढ़ाई का खर्च 3 करोड़, करोड़ों का मालिक निकला डीटीओ

ACB Raid Of DTO Sanjay Sharma: एसीबी को अलीगढ़ में 500 वर्गगज का प्लॉट और विदेश यात्राओं के दस्तावेज भी मिले। विदेशी अकाउंट में लेन देन करने की जानकारी मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
ACB Raids Of DTO Sanjay Sharma

पत्रिका फोटो

एसीबी ने राजस्थान के जयपुर के विद्याधर नगर जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा के खिलाफ छापेमारी में आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है। दो बैंक लॉकर से 23 लाख के हीरे, सोने और चांदी के आभूषण मिले। एसीबी के डीजी डा. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि संजय शर्मा ने बच्चों की पढ़ाई पर करीब तीन करोड़ खर्च किए, बेटा अमेरिका में, एक बेटी लंदन में और दूसरी बेटी ने कजाकिस्तान से एमबीबीएस किया।

विदेशी अकाउंट में लेन देन की भी जानकारी

अलीगढ़ में 500 वर्गगज का प्लॉट और विदेश यात्राओं के दस्तावेज भी मिले। विदेशी अकाउंट में लेन देन करने की जानकारी मिली है। एसीबी के अनुसार, शर्मा की कुल संपत्ति 6.18 करोड़ है, जिसमें 4 करोड़ अवैध मानी जा रही है।

राजस्व अधिकारी करेंगे जांच

सर्च के दौरान संपत्ति के मिले दस्तावेजों की राजस्व अधिकारियों से जांच करवाई जाएगी और संपत्ति के मूल्य का आकलन भी करवाया जाएगा। गौरतलब है कि एसीबी ने संजय शर्मा के खिलाफ आय से अधिक सपत्ति का मामला दर्ज कर उसके 10 ठिकानों पर सर्च किया गया था। डीजी मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी को आशंका है कि डीटीओ संजय शर्मा ने वैशाली नगर स्थित एक ज्वैलर के पास सोने में मोटी रकम निवेश की थी।

यह वीडियो भी देखें

इसके लिए एक टीम ने वैशाली नगर स्थित ज्वैलरी शोरूम में सर्च किया। कई घंटे तक टीम ने दस्तावेज की जांच की। एसीबी ने भरतपुर की कप्तान कॉलोनी स्थित आवास पर और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित चिडिया भवन पैतृक गांव में भी सर्च किया। गांव में 25 बीघा जमीन मिली, जिसे बंटाई पर दे रखी है। बंटाई पर खेती लेने वाले के साथ संयुक्त बैंक खाता होने की जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें- जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, परिवहन विभाग अधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी