
सरकारी विभागों में बिजली बिलों के बकाया को सख्त हुआ निगम
जयपुर। सामान्य उपभोक्ताओं के अलावा अब जयपुर विद्युत वितरण निगम ने समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष में बिजली बिलों की बकाया वसूली राशि का अभियान तेज कर दिया है। घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के साथ विद्युत निगम अब सरकारी विभागों में बिजली उपभोग पेटे अटकी करोड़ों रुपए राशि की वसूली को लेकर सख्त हो गया है। निगम अभियंताओं को सरकारी विभागों से बकाया वसूली को लेकर टारगेट दिए गए हैं।
मार्च माह में वर्तमान वित्तीय वर्ष की बकाया राशि को लेकर निगम अभियंताओं ने अन्य सरकारी विभागों में बकाया बिजली बिल राशि वसूली को लेकर संपर्क शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सर्वाधिक बकाया राशि पीएचईडी,नगर निगम,जेडीए के खाते से वसूली होनी है। निगम अभियंताओं ने बकाया राशि जमा कराने के लिए संबंधित विभागों के आलाधिकारियों को पत्र लिखकर भी अवगत कराया है। हालांकि विभागाध्यक्षों ने बजट की कमी का हवाला देते हुए अंडरटेकिंग देने की बात कही है।
घरेलू और अघेरलू श्रेणी वाले बिजली उपभोक्ताओं को निगम नोटिस जारी कर बकाया बिजली राशि की वसूली कर रहा है। बड़े बकायादार उपभोक्ताओं की विद्युत निगम ने अलग से सूची तैयार कर वसूली की कार्रवाई तेज कर दी है। बकाया जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी निगम अभियंता कर रहे हैं।
Published on:
04 Mar 2020 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
