4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Car Accident: अलवर के बाद अब जयपुर में कांवड़िए की मौत, 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई कार

जयपुर में एक कांवड़िए की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि कार चालक ने पहले युवक को टक्कर मारी। जिससे वह बोनट पर जा गिरा और फिर कार के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Jaipur Car Accident

Demo Photo

जयपुर। अलवर जिले में रोडवेज बस से कांवड़िए की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक बार फिर ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार कार कांवड़िए को 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। आरोप है कि कार चालक ने पहले युवक को टक्कर मारी। जिससे वह बोनट पर जा गिरा और फिर कार के नीचे आ गया। लेकिन, कार चालक ने गाड़ी रोकना तक मुनासिब नहीं समझा।

हर साल गलताजी से कांवड़ लेकर चाकसू जाता था सूरज

पुलिस के मुताबिक चाकसू निवासी सूरज शर्मा शनिवार रात को अपने ग्रुप के 60 सदस्यों के साथ गलताजी कांवड़ लेकर आया था। गलताजी से जल भरने के बाद रविवार सुबह जब सभी कांवड़िए वापस लौट रहे थे, तभी जेएलएन मार्ग पर हादसा हो गया। कार की टक्कर से सूरज बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सूरज पिछले तीन साल से हर साल गलताजी से कांवड़ लेकर चाकसू जाता था। इधर, हादसे के बाद कार चालक फरार है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : 3 दिन बाद मिले तीनों के शव, नदी की पुलिया पार करते बह गए थे दंपती व युवक, 48 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

चार दिन पहले अलवर में भी गई थी कांवड़िए की जान

बता दें कि चार दिन पहले अलवर जिले के मालाखेड़ा में रोडवेज बस ने दो कांवड़ियों को कुचल दिया था। हादसे में मुरारी लाल चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई थी और राजवीर को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया था। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन ​भी किया था।