
राजस्थान विधानसभा
Rajasthan Assembly: जयपुर। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर राजस्थान विधानसभा परिसर में “कारगिल शौर्य वाटिका” की स्थापना की जा रही है। यह पहल विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में की जा रही है, जिसमें 1100 पौधे रोपकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। समारोह की शुरुआत देवनानी जी द्वारा सिंदूर का पौधा लगाकर की जाएगी।
इस कार्यक्रम की विशेष बात यह होगी कि कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 21 शहीद सैनिकों की वीरांगनाएं भी इस वाटिका में पौधारोपण करेंगी। इनके साथ सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, वन मंत्री संजय शर्मा, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर सहित कई विधायक भी भाग लेंगे।
शौर्य वाटिका में सिंदूर, एरिका पाम, सांग ऑफ इंडिया, किसनाफाइकस और क्रोटोन जैसी पांच प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। देवनानी जी ने बताया कि ये पौधे न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आयुर्वेदिक उपयोग के प्रतीक भी हैं।
समारोह में झुंझुनूं, सीकर, चूरू, जयपुर और कोटपुतली-बहरोड़ जिलों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान न केवल उनके बलिदान की याद दिलाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को देशसेवा के लिए प्रेरित करेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह वाटिका 1999 के कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों की स्मृति को समर्पित होगी। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को 'राष्ट्रप्रथम' की भावना और देशसेवा की प्रेरणा देगा।
Published on:
23 Jul 2025 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
