16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

katrina kaif -vicky kaushal wedding: शाही अंदाज में मेहमानों को कांस्य के प्लेटर में सर्व किया जाएगा फूड

katrina kaif -vicky kaushal wedding: कैटरीन कैफ और विक्की कौशल की 9 दिसंबर को चौथ का बरवाड़ा में होनी वेडिंग को खास बनाने के लिए जयपुर में कांसे के प्लेटर तैयार किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Vicky Kaushal-Katrina Kaif

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को मिली जान से मारने की धमकी

Katrina Kaif - Vicky Kaushal Wedding :बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीन कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की 9 दिसंबर को चौथ का बरवाड़ा में होनी वेडिंग को खास बनाने के लिए जयपुर में कांसे के प्लेटर तैयार किए गए हैं। 700 साल पुराने फोर्ट में मेहमानों का शाही अंदाज में स्वागत करते हुए ट्रेडिशनल कांसे मे प्लेटर्स में खाना परोसा जाएगा।

जयपुर की एक मेटलवेयर निर्माता कंपनी ने इसे तैयार किए हैं। कंपनी के राजीव पाबूवाल, लक्ष पाबूवाल और उनकी टीम ने ये खास तरह के प्लेटर्स को तैयार किया है। लक्ष पाबूवाल ने बताया कि गेस्ट के लिए अखरोट की लकड़ी से तैयार बाउल्स बनाए हैं, साथ ही फ्रूट्स रखने के लिए स्पेशल प्लेटर्स भी डिजाइन किए हैं। वहीं भगवान धनवंतरी और राधा-कृष्ण की विशोष मूर्तियां बनाई हैं।

सजेगा रुहानी रेस्तरां
गेस्ट के लिए ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था होटल में ही की गई है। इस सभी के खाने की व्यवस्था होटल सिक्स सेंस के रुहानी रेस्तरां में की गई है। स्पेशल गेस्टों के क्रू मेम्बर्स के 50 लोगों के लिए ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर अलग से बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, फोर्ट में शादी की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। ट्रकों में लोड होकर मुंबई से टैंट सहित अन्य सामान भी पहुंचने लगा है।

यह भी पढ़ें-पूरी दुनिया में छाया Chauth Ka Barwara, 700 साल पुराने किले में होगी Katrina-Vicky की शादी

यह भी पढ़ें-कैटरीना की शादी: थाईलैंड, ब्राजील से आएंगी मेहमानों के लिए सब्जियां व फल

यह भी पढ़ें-लग गई मुहर, इस दिन राजस्थान में शाही तरीके से होगी कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग