
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को मिली जान से मारने की धमकी
Katrina Kaif - Vicky Kaushal Wedding :बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीन कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की 9 दिसंबर को चौथ का बरवाड़ा में होनी वेडिंग को खास बनाने के लिए जयपुर में कांसे के प्लेटर तैयार किए गए हैं। 700 साल पुराने फोर्ट में मेहमानों का शाही अंदाज में स्वागत करते हुए ट्रेडिशनल कांसे मे प्लेटर्स में खाना परोसा जाएगा।
जयपुर की एक मेटलवेयर निर्माता कंपनी ने इसे तैयार किए हैं। कंपनी के राजीव पाबूवाल, लक्ष पाबूवाल और उनकी टीम ने ये खास तरह के प्लेटर्स को तैयार किया है। लक्ष पाबूवाल ने बताया कि गेस्ट के लिए अखरोट की लकड़ी से तैयार बाउल्स बनाए हैं, साथ ही फ्रूट्स रखने के लिए स्पेशल प्लेटर्स भी डिजाइन किए हैं। वहीं भगवान धनवंतरी और राधा-कृष्ण की विशोष मूर्तियां बनाई हैं।
सजेगा रुहानी रेस्तरां
गेस्ट के लिए ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था होटल में ही की गई है। इस सभी के खाने की व्यवस्था होटल सिक्स सेंस के रुहानी रेस्तरां में की गई है। स्पेशल गेस्टों के क्रू मेम्बर्स के 50 लोगों के लिए ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर अलग से बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, फोर्ट में शादी की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। ट्रकों में लोड होकर मुंबई से टैंट सहित अन्य सामान भी पहुंचने लगा है।
Published on:
05 Dec 2021 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
