
जयपुर। भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में गोलमा देवी सरकार पर कई आरोप लगाती नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो अस्पताल में भर्ती किरोड़ी लाल मीणा से मिलने के बाद का बताया जा रहा है। वीडियो में गोलमा देवी सरकार की ओर से किए गए इस बर्ताव पर आग बबूला दिख रही हैं। किरोड़ीलाल से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए गोलमा देवी ने कहा कि मेरे साहब के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। वो हमारे परिवार के लिए या समाज के लिए नहीं बल्कि आम जनता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार में होने का ये मतलब नहीं होता, हम भी सरकार में रहे हैं, लेकिन कभी ऐसा नहीं किया।
यह भी पढ़ें : सांसद किरोड़ी का मुख्यमंत्री को लेकर 'विवादित' बयान, बोले 'राजस्थान के सद्दाम हुसैन हैं गहलोत'
गोलमा देवी ने कहा कि जनता मेरे साथ हैं, सरकार को ऐसी घटना नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार निकम्मी है... वह उनके हक का मांग रही हैं और सरकार को उन्हें उनका हक देना चाहिए। सभी कार्यकर्ताओं को सरकार ने जेल में डाल दिया। साहब सिर्फ समाज की नहीं बल्कि सबकी बात उठाते हैं। वो डरते नहीं, उन्हें जनता ने ही बनाया है। ऊपर तो सबको जाना हैं लेकिन संघर्ष लगातार जारी रहेगा। हम किसी से डरने वाले नहीं है और मैं मुख्यमंत्री से डरने वाली नहीं हूं।
ये है पूरा मामला
दरअसल अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से सिविल लाइंस में धरना दे रहीं पुलवामा शहीदों की तीनों वीरांगनाओं को पुलिस ने जबरन हटा दिया। वीरांगना से मिलने अमरसर जा रहे राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को पुलिस ने सामोद थाने के पास रोक लिया। यहां मीणा और उनके समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान किरोड़ीलाल को पुलिस ने हिरासत में लिया तो उनके साथ जोर जबरदस्ती की गई। गंभीर हालत में किरोड़ीलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वसुंधरा राजे से लेकर हनुमान बेनीवाल समेत तमाम नेताओं ने किरोड़ी के समर्थन में अशोक गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए। जयपुर में किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में जुटे प्रदेशभर के बीजेपी कार्यकर्ता और नेता प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में फिलहाल प्रदर्शन जारी है। बताया जा रहा है कि किरोड़ीलाल मीणा को इलाज के लिए दिल्ली ले जा सकते हैं ।
Published on:
11 Mar 2023 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
