3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCB जालोर के पूर्व एमडी के परिवार के खातों में जमा हुए 38 लाख रुपए

सहकारी बैंक में लेन-देन का चौंकाने वाला ट्रैक: अज्ञात सोर्स से पहले दो संविदाकर्मियों के खाते में रुपए आए और फिर एक खाते से 31 बार व दूसरे से 12 बार खास खातों में जमा हुए लाखों रुपए

2 min read
Google source verification
 Lakhs of rupees deposited in MD's accounts

CCB जालोर के पूर्व एमडी के परिवार के खातों में जमा हुए 38 लाख रुपए

ओमप्रकाश शर्मा

जयपुर. सहकारी बैंक में लेन-देन का चौंकाने वाला ट्रैक पकड़ में आया है। जालोर में सहकारी बैंक के दो संविदाकर्मियों के खातों में विभिन्न स्रोत से जमा हुई रकम जयपुर में एक ही परिवार के खातों में ट्रांसफर की गई। ये खाते सीसीबी (केन्द्रीय सहकारी बैंक) जालोर के तत्कालीन एमडी के परिवार के हैं। इनके अलावा कुछ रकम जयपुर के ज्वैलरों के खातों में भी पहुंची है। अभी तक चालीस लाख रुपए से अधिक की एंट्री सामने आ चुकी है। अन्य खातों की पड़ताल होना बाकी है। एमडी के तबादले के बाद सामने आई लाखों की इस एंट्री की जानकारी सहकारी बैंक की ओर से ही अपेक्स बैंक के साथ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कार्यालय को भी भेजी गई है। सरकार को भेजी गई जानकारी के मुताबिक यह राशि सीसीबी जालोर के संविदाकर्मी जसाराम मीणा (सेवानिवृत्त व. प्रबंधक) व संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीण मीणा के खातों से ट्रांसफर की गई है। अभी तक की पड़ताल में जसाराम के खाते से 31 बार में 26.00 लाख रुपए एवं प्रवीण के खातों से 12 बार में 13.00 लाख रुपए ट्रांसफर किए जाने की जानकारी सामने आई है। इसमें अधिकतर राशि तत्कालीन एमडी केके मीना के परिवार के खातों में पहुुंची है। आईएफसी कोड से साफ है कि अधिकतर खाते जयपुर में ही हैं। जिन ज्वैलर के खातों में रुपए ट्रांसफर हुए हैं, वे भी जयपुर के ही हैं। अधिकतर एंट्री एमडी की पत्नी, पुत्र, पुत्री एवं अन्य रिश्तेदारों के खातों की है।

2021 से 2023 तक रहे एमडी

केके मीना वर्ष 2021 से 2023 तक जालौर सीसीबी एमडी रहे। विभिन्न खातों में जमा राशि को लेकर उनके खिलाफ की गई शिकायत में उल्लेख है कि जिन लोगों व फर्मों के खातो में ये फंड ट्रांसफर किया गया, उनका बैंककर्मी जसाराम व प्रवीण से संपर्क नहीं है। जसाराम प्रधान कार्यालय जालोर व प्रवीण सायंकालीन शाखा जालोर में कार्यरत है। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि उनके खाते में रुपए जमा होने के साथ ही नेफ्ट या आरटीजीएस से यह राशि जयपुर के खातों में पहुंच जाती थी।

सीएमओ और एसीबी पहुंची सूचना, अभी एक्शन नहीं

फंड ट्रांसफर के इस ट्रैक की जानकारी सामने आने पर भीनमाल शाखा की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ सूचना एसीबी और अपेक्स बैंक के एमडी भोमाराम को भी दी गई है। यह शिकायत दस दिन पहले दी गई थी, लेकिन बैंक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब सीएमओ और एसीबी से कार्रवाई का इंतजार है।

बैंक ने लिखा यह जांच हो तो सामने आए सच्चाई

1. संविदाकर्मी जसाराम एवं प्रवीण के खातो में जमा राशि के स्रोत उजागर हों, इनके परिवार के खाते भी जांचे जाएं।

2. तत्कालीन एमडी के कार्यकाल में बैंक की समस्त शाखाओं में नेफ्ट/आरटीजीएस से हुए हुए फंड ट्रांसफर की पड़ताल हो।
3. मामले की विभागीय जांच के साथ ही एसीबी व ईडी की हो जांच।

-तत्कालीन एमडी के खिलाफ शिकायतें मिले हैं मामला विभाग को भेजा जा रहा है।
भोमाराम, एमडी अपेक्स बैंक


-एमडी की छवि ठीक नहीं थी। सरकार को सूचना दी थी, जिसके बाद उन्हें एपीओ किया गया था। उनके खिलाफ कार्रवाई तो विभाग करेगा। इस शिकायत के बारे में देख कर ही बता सकता हूं।
निशांत जैन, कलक्टर जालोर व प्रशासक सीसीबी जालोर