27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़े होश, जब लैपटॉप की जगह बैग में मिलीं बोतलें

एक शख्स के होश उस वक्त उड़ गए जब बैग चैक करने पर उसमें लैपटॉप की जगह पानी की तीन बोतलें रखी मिलीं। लैपटॉप की जगह पानी की बोतलें देख युवक के होश फाख्ता हो गए और उसने पुलिस थाने में लैपटॉप चोरी का मामला दर्ज करवाया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Sharma

Apr 05, 2015

एक शख्स के होश उस वक्त उड़ गए जब बैग चैक करने पर उसमें लैपटॉप की जगह पानी की तीन बोतलें रखी मिलीं। लैपटॉप की जगह पानी की बोतलें देख युवक के होश फाख्ता हो गए और उसने पुलिस थाने में लैपटॉप चोरी का मामला दर्ज करवाया।

राजधानी जयपुर के गांधी नगर थाना इलाके में दिल्ली से आए युवक की बैग से लैपटॉप पार हो गया। पुलिस के अनुसार पीडि़त युवक आदर्श बस्ती टोंक फाटक निवासी मोहित जैन है।

मोहित दिल्ली में एयरटेल कंपनी में कार्यरत है। वो शनिवार को वॉल्वो बस में बैठकर दिल्ली से जयपुर आया था। नारायण सिंह सर्किल पर उतरने के बाद उसने ऑटो किया और अपने घर चला गया।

घर पहुंचकर युवक ने जब अपना बैग खोला तो उसमें से लैपटॉप गायब मिला और पानी की तीन बोतलें पड़ी मिलीं। पीडि़त ने लैपटॉप चोरी का मामला थाने में दर्ज करवाया है जिसकी जांच शुरु कर दी गई है।