22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाईजी मंदिर 7 दिन में खाली करने का नोटिस, देवस्थान विभाग ने दिया नोटिस

बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण बाईजी मंदिर मामले में देवस्थान विभाग ने नोटिस जारी कर मंदिर को 7 दिन में खाली करने के लिए कहा है।

2 min read
Google source verification
Bai Ji Temple

बाईजी मंदिर 7 दिन में खाली करने का नोटिस, देवस्थान विभाग ने दिया नोटिस

जयपुर। बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण बाईजी मंदिर मामले में देवस्थान विभाग ने बुधवार को नोटिस जारी कर मंदिर को 7 दिन में खाली करने के लिए कहा है। देवस्थान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर सात दिन में मंदिर खाली नहीं करते हैं तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ने यह नोटिस ४ लोगों के नाम जारी किए हैं। इनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें पुरुषोत्तम भारती ही मौजूद है। विभाग ने नोटिस जारी कर बाईजी मंदिर का कब्जा 7 दिन में संभलाने को कहा है।

नोटिस में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने 20 अप्रेल को 2 माह में लक्ष्मीनारायण मंदिर को खाली करने के आदेश दिए थे। ये दो माह गत 20 जून को पूरे हो गए हैं। इसके बाद भी बाईजी मंदिर का कब्जा देवस्थान विभाग को नहीं संभलाया गया है।

विभाग की ओर से जारी नोटिस में 7 दिन में लक्ष्मीनारायण बाईजी मंदिर का कब्जा पूर्ण परिसर सहित मय चल संपत्ति के संभलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं मंदिर पुजारी पुरुषोत्तम भारती ने देवस्थान विभाग की ओर से जारी नोटिस को गलत बताते हुए इसे कोर्ट की अवहेलना करार दिया है।

हाईकोर्ट ने बड़ी चौपड़ के लक्ष्मीनारायण बाईजी मंदिर को 2 माह में खाली कर कब्जा संभलाने के निर्देश दिए थे, ये दो माह गत 20 जून को पूरे हो गए, लेकिन अभी तक कब्जा नहीं संभलाया गया है। अब हमने 7 दिन में मंदिर खाली कर कब्जा संभलाने के लिए नोटिस जारी किया है। 7 दिन में मंदिर का कब्जा नहीं संभलाते हैं तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।
राजीव पांडे, सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग

देवस्थान विभाग ने नोटिस जारी कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है। यह नोटिस गैरकानूनी है, इसका कोई आधार नहीं है। जिनके नाम से नोटिस दिए हैं, उनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

पुरुषोत्तम भारती, पुजारी, मंदिर लक्ष्मीनारायण बाईजी


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग