6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का वायरल हुआ वीडियो, विधानसभा में दिनभर चला हंगामा, देखें वीडियो

नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के कथित सट्टेबाजी के वीडियो वायरल मामला

2 min read
Google source verification
rameshwar dudi

rameshwar dudi

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के कथित सट्टेबाजी के वीडियो वायरल मामले में विधानसभा में जोरदार हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही आखिरकार सोमवार सुबह 11 बजे के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पूर्व दो बार हंगामे के चलते कार्यवाही को पहले आधा घंटे और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

दो बजे बाद जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई तो संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने नियम 288 के तहत व्यवस्था का सवाल उठाया और नेता प्रतिपक्ष के कथित वीडियो को टेबल करने की अनुमति मांगी। इस पर नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी खड़े हुए और राठौड़ पर व्यक्तिगत आरोप लगाने का विरोध किया। दोनों ओर से लगातार आरोप-प्रत्यारोप और हंगामे के चलते आखिरकार दस मिनट बाद सदन की कार्यवाही को सोमवार सुबह तक स्थगित करना पड़ा।


विधानसभा में शुक्रवार को जैसे ही प्रश्नकाल समाप्त हुआ वैसे ही संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के सट्टेबाजी के वायरल वीडियो का मुद्दा उठाया।

राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि यदि नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है तो उन्हें साबित करना चाहिए। इस पर प्रतिपक्ष के सदस्य नाराज हो गए। बचाव में विधायक धीरज गुर्जर ने कहा कि संसदीय मर्यादाओं का मंत्री दुरुपयोग कर रहे हैं।

कमरे का गेट खोलने पर इस हालत में मिली पत्नी, पति के उड़े होश

-वहीं राजेन्द्र राठौड़ सट्टेबाजी का आरोप लगाते रहे और कहते रहे कि नेता प्रतिपक्ष साबित कर दें सदन में कि वे सच्चे हैं या झूठे।

-इसी बीच नेता प्रतिपक्ष के दलितों को अलग भोजन कराने के भी आरोप जड़ दिए।

---इसके चलते सदन में हंगामे की स्थिति हो गई। सरकारी उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ ने बार-बार अपना मोबाइल हवा में लहराकर बताया कि उनके पास वह वायरल वीडियो है जिसे आसन के चाहने पर वे दिखा सकते हैं।

-इस दरम्यान कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा बार बार यह निवेदन करते रहे कि हाउस को ऑर्डर में लाया जाए।

चचेरे भाई ने रिश्ते को किया शर्मसार: चलती कार में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म


दूसरी बार हंगामे के दौरान ऐसे हुई तीखी नोकझोंक-

-संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने फिर डूडी के सट्टेबाजी के कथित आरोप वाले वायरल वीडियो का मुद्दा उठाया। सरकारी उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है जिसमें डूडी के पास एक व्यक्ति बैठा है और सामने बैठा व्यक्ति सवाल पूछ रहा है।

-उन्होंने कहा कि एक लोकसभा सदस्य की सदस्यता इसलिए चली गई थी कि उसने शेयर बाजार के सवाल पूछे थे तो नेता प्रतिपक्ष का तो ऑडियो भी नहीं वीडियो वायरल हुआ है।

-इसी दौरान कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर राजेन्द्र राठौड़ पर संसदीय परंपराओ के उल्लंघन का आरोप लगाते रहे।

-वहीं सदन में बढ़ते हंगामे के बीच सत्तापक्ष के विधायक खड़े होकर जांच कराओ जांच कराओ और बाहर निकालो बाहर निकालो के नारे लगाने लगे।

-डूडी इस दौरान बार-बार कहते रहे कि मैं जवाब देना चाहता हूं लेकिन जवाब सुनना नहीं चाहते।

-इस दौरान सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के विधायकों में तीखी नोकझोंक होती रही। आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने व्यवस्था दी कि शून्यकाल को स्थगित किया जाता है और सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे के लिए स्थगित की जाती है। दूसरी बार हंगामा करीब 13 मिनट तक जारी रहा।