जयपुर. कड़ी सुरक्षा के बीच राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन आज से तीन जिला मुख्यालयों पर किया जा रहा है। यह परीक्षा तीन दिन चलेगी जो अजमेर सहित प्रदेश के जयपुर व जोधपुर जिला मुख्यालयों पर 17 नवंबर तक होगी।
अभ्यर्थियों को हर प्रश्न-पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। यह परीक्षा हिंदी व्याख्याता के 28, अंग्रेजी के 26, सामान्य व्याकरण के 25, साहित्य के 21 और व्याकरण के 2 पदों के लिए हो रही है। अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे।
आज सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा हुई। इसके बाद दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 16 नवंबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक अंग्रेजी और दोपहर 2 से 5 बजे तक सामान्य व्याकरण की परीक्षा होगी। जबकि 17 नवंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक साहित्य और 2 बजे से शाम 5 बजे तक व्याकरण विषय की परीक्षा का आयोजन होगा।
इनका रखना होगा ध्यान
– मूल फोटो पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा से वंचित हो सकते हैं अभ्यर्थी।
– परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए मूल आधार कार्ड अपने साथ लाना होगा।
– आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य मूल फोटो पहचान पत्र इनमें मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि लेकर उपस्थित हो सकते हैं।
– मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
– परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करना अनिवार्य होगा।