28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SI Bharti: लेक्चरर बहन ने दो बहनों से 30 लाख लेकर उनको एसआई बनवाया, पूरी सेटिंग थानेदार भाई ने की, अब तीनों पकड़े, लेक्चरार  फरार

SI Bharti paper leak case: तीस लाख लेने वाली लेक्चरार बहन फरार है।

less than 1 minute read
Google source verification
si_bharti_paper_leak_photo_2024-03-13_09-07-17.jpg

Indu Bala or Jagdish . Both arrest by SOG

SI Bharti paper leak case: पेपर लीक की माया ऐसी है कि एक ही परिवार में कई बेरोजगार सीधे थानेदार बन गए। थानेदार भाई पेपर सेट करवा रहा, खुद सरकारी लेक्चरार बहन का लालच ही कम नहीं हो रहा। उसने अपनी रिश्तेदार दो बहनों से पंद्रह - पंद्रह लाख रूपए ले लिए, उनकी जगह दूसरे से परीक्षा दिलवा दी। दोनो बहनों को थानेदार बनवा दिया। भाई जो कि साल 2014 से थानेदार था, उसने पूरी सेटिंग कराई और अब तीनों थानेदार हो गए। यहां तक तो सब सही था, लेकिन अब... जब पेपर लीक का जिन्न बाहर निकला तो दोनो बहनें पकड़ी जा चुकी हैं, 2014 से थानेदार भाई भी अरेस्ट कर लिया गया है। तीस लाख लेने वाली लेक्चरार बहन फरार है।

दरअसल जोधपुर में लेक्चरर के पद पर तैनात वर्षा पढ़ाई में होशियार थी। वर्षा ने अपनी दूर की रिश्तेदार बहनों इंदूबाला और भगवती की जगह खुद डमी बनकर परीक्षा थी एसआई भर्ती की। उसके बाद खुद ने भी परीक्षा दी और तीनों ही पेपर निकाल लिए। तीनों ही बहनें पास हो गई। पेपर का इंतजाम 2014 में ही थानेदार बन चुके भाई जगदीश सिहाग ने कर दिया। वर्षा एसआई भर्ती परीक्षा में इस तरह से डमी बनी कि चैकिंग में भी पकड़ में नहीं आई।

खुद की नौकरी तीस लाख के लिए दांव पर लगा दी। दोनो बहनों ने आरपीए में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। वहीं से पहले भगवती को और अब इंदुबाला को पकड़ा गया है। उसके बाद जगदीश सिहाग को भरतपुर एसपी ऑफिस से पकड़ा गया है। अब उसकी नौकरी खतरे में है....।