18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Librarian Grade-II Exam : सख्त सुरक्षा और मॉनिटरिंग, उड़नदस्तों की तैनाती से नकल पर लगेगी लगाम

RPSC Exam : दो पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 2ः30 बजे से सायं 4ः30 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 35 हजार 616 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 12, 2025

Librarian Recruitment 2024

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा 16 फरवरी, (रविवार) को पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-।। (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 105 केन्द्रों पर होगा। दो पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 2ः30 बजे से सायं 4ः30 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 35 हजार 616 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें: लो आई खुशखबरी, सीईटी का परीक्षा परिणाम जारी, साढ़े आठ लाख हुए पास, दो हजार से अधिक पेज पर परिणाम

परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका संचालन 14 फरवरी, से 16 फरवरी तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 14 फरवरी एवं 15 फरवरी 2025 तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 16 फरवरी को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 37 उप समन्वयक एवं 19 उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें: Good News : 6500 कांस्टेबल पदों पर होगी भर्ती, सीईटी माध्यम से होगी परीक्षा, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।