7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की हर ग्राम पंचायत में खुलेगी लाइब्रेरी, अब शहर जाने की जरूरत नहीं! मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

राजस्थान में सार्वजनिक पुस्तकालयों के विकास एवं सुदृढीकरण हेतु हर ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय खोले जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Library open in every Gram Panchayat

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में शनिवार को आयोजित राज्य पुस्तकालय समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश में सार्वजनिक पुस्तकालयों के विकास एवं सुदृढीकरण हेतु प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय खोले जाने का निर्णय लिया गया है। जो कि राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान कोलकाता की सहायता से शुरू किए जाएंगे।

बैठक में वर्ष 2024-25 हेतु सार्वजनिक पुस्तकालयों के भवन निर्माण, विस्तार, सौलर प्लांट, फर्नीचर एवं राज्य व मण्डल स्तरीय सेमीनारों पर प्रतिष्ठान की योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता पर भी चर्चा हुई। इसके तहत प्रतिष्ठान द्वारा राज्य को कुल 3.42 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत की गई। जिसमें राज्य सरकार की ओर से 1 करोड़ 37 लाख रुपए दिए जाएंगे।

इस योजना के तहत पहले चरण में भरतपुर एवं जोधपुर जिलें मे 50-50 सार्वजनिक ग्राम पंचायत पुस्तकालय खोले जाने है। जो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरकारी भवन में शुरू होंगे। जिसमें 20 विद्यार्थियों के बैठने हेतु कम्प्यूटर, चरित्र निर्माण एवं कैरियर निर्देशन का साहित्य उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 210 गांवों की खुल गई किस्मत, अब BDA में शामिल होने से बहेगी विकास की गंगा

इस बैठक मे उपस्थित राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान के महानिदेशक डॉ. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत पुस्तकालयों का विस्तार कर अगले चरण में राजस्थान के सभी जिलों की ग्राम पंचायत स्तर तक इन्हें खोलने की योजना बनाई जायेगी।

यह भी पढ़ें : Good News: जयपुर की तर्ज पर होगा राजस्थान के इस शहर का विकास