
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में शनिवार को आयोजित राज्य पुस्तकालय समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश में सार्वजनिक पुस्तकालयों के विकास एवं सुदृढीकरण हेतु प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय खोले जाने का निर्णय लिया गया है। जो कि राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान कोलकाता की सहायता से शुरू किए जाएंगे।
बैठक में वर्ष 2024-25 हेतु सार्वजनिक पुस्तकालयों के भवन निर्माण, विस्तार, सौलर प्लांट, फर्नीचर एवं राज्य व मण्डल स्तरीय सेमीनारों पर प्रतिष्ठान की योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता पर भी चर्चा हुई। इसके तहत प्रतिष्ठान द्वारा राज्य को कुल 3.42 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत की गई। जिसमें राज्य सरकार की ओर से 1 करोड़ 37 लाख रुपए दिए जाएंगे।
इस योजना के तहत पहले चरण में भरतपुर एवं जोधपुर जिलें मे 50-50 सार्वजनिक ग्राम पंचायत पुस्तकालय खोले जाने है। जो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरकारी भवन में शुरू होंगे। जिसमें 20 विद्यार्थियों के बैठने हेतु कम्प्यूटर, चरित्र निर्माण एवं कैरियर निर्देशन का साहित्य उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस बैठक मे उपस्थित राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान के महानिदेशक डॉ. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत पुस्तकालयों का विस्तार कर अगले चरण में राजस्थान के सभी जिलों की ग्राम पंचायत स्तर तक इन्हें खोलने की योजना बनाई जायेगी।
Updated on:
15 Mar 2025 08:48 pm
Published on:
15 Mar 2025 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
