अपने घर से ही चला रखा था अवैध शराब का गोरखधंधा, भारी मात्रा में शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
जयपुर
राजधानी में शराब की तस्करी का काम ( Illegal liquor racket ) तेजी से फल फूल रहा है। पुलिस आए दिन धरपकड़ कर शराब तस्करों को पकड़ रही है। जयपुर के चौमूं कस्बे में आबकारी थाना पुलिस ( jaipur police ) ने अवैध शराब बेचे जाने की शिकायत पर जैतपुरा गांव में एक मकान पर शुक्रवार शाम छापेमार कार्रवाई की। आबकारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 पेटी अवैध देसी व अंग्रेजी शराब बरामद ( Illicit liquor recovered ) की है। यहां आरोपी अपने रिहायशी मकान में ही अवैध रूप से शराब बेचने का गोरखधंधा कर रहा था।
आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा ( jaipur crime news )
आबकारी पुलिस ने मौके से आरोपी मुकुंदा जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 40 पेटी देसी व अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की हैं। आबकारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के शराब बेचने की शिकायत काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा। पकड़ी गई शराब की कीमत अनुमानित 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी
वहीं पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है जिससे पता लग सके आरोपी का नेटवर्क कहां कहां तक फैला हुआ है और वह कहां से शराब लाता है। आपको बता दें कि आबकारी विभाग शराब को लेकर आए दिन अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी करती है, लेकिन इसके बाद भी शराब की तसकरी कम होने का नाम नही ले रही है।
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
07 Sept 2019 08:04 am
Published on:
06 Sept 2019 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
