
Rajasthan BJP Third List : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा जयपुर से दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दोपहर बाद चितौड़ से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे रात्रि विश्राम भी दिल्ली में ही करेंगे। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की शेष रही सीटों पर उम्मीदवार चयन के सिलसिले में मुख्यमंत्री केंद्रीय स्तर के पार्टी नेताओं से मुलाक़ात और मंथन करेंगे। वे आज रात्रि विश्राम भी दिल्ली में ही करेंगे।
गौरतलब है कि भाजपा ने राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से अब तक 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। ये सभी नाम केंद्रीय संगठन की ओर से जारी पहली ही सूची में सामने आये थे। उसके बाद नामों के ऐलान पर ब्रेक लग गया।
अब जब भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है, तब उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया और रफ़्तार पड़ेगी। संभावित है कि मंगलवार शाम तक शेष रही 10 सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आज होने वाला दिल्ली दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भाजपा प्रत्याशियों के नाम के चयन को लेकर आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में होने वाली इस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान की शेष 10 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा और दीया कुमारी भी आज दोपहर बाद दिल्ली पहुंच जाएंगे।बताया जा रहा है कि सीईसी की बैठक के बाद कभी भी प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है।
भाजपा ने अपनी पहली सूची में राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, लेकिन अभी भी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना बाकी है जिनमें अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, करौली - धौलपुर, राजसमंद, टोंक - सवाई माधोपुर में भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज से कभी भी इन 10 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है।
Published on:
18 Mar 2024 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
