
Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर। लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को राजस्थान में दूसरे चरण की सीटों के लिए नामांकन जमा कराने का कार्य भी पूरा हो गया। पहले चरण के 114 प्रत्याशियों सहित अब कुल 330 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। दूसरे चरण की सीटों के लिए जमा 216 प्रत्याशियों के नामांकन की छंटनी शुक्रवार को होगी और नाम वापसी के बाद 6 अप्रैल को प्रत्याशियों का अंतिम आंकड़ा सामने आएगा। उधर, बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है।
दूसरे चरण की 13 सीटों के लिए गुरुवार की 125 प्रत्याशियों ने 161 नामांकन जमा कराए, जिससे दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों का आंकड़ा 236 पहुंच गया। सबसे अधिक 29 प्रत्याशियों ने जालोर सीट पर दावेदारी पेश की है, पिछले चुनाव में यहां 27 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए कुल 347 प्रत्याशियों के 483 नामांकन आए। पिछले लोकसभा चुनाव में कुल 345 नामांकन भरे गए थे और नाम वापसी के बाद 249 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार दूसरे चरण के लिए जालोर से 29, कोटा से 25,चित्तौड़गढ़ से 22, बाड़मेर से 20, जोधपुर से 18, अजमेर व पाली से 17- 17, टोंक-सवाई माधोपुर व भीलवाड़ा से 16-16, राजसमंद से 13, उदयपुर व बांसवाड़ा से 8-8 व झालावाड़-बारां से 7 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है।
उधर, पहले चरण में कुल 131 प्रत्याशियों ने 179 नामांकन जमा कराए थे जिनमें से 124 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए और नाम वापसी के बाद यह संख्या 114 रह गई।
Published on:
05 Apr 2024 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
