
जयपुर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर कांग्रेस (Congress) प्रदेश स्तरीय वॉर रूम के जरिए चुनावी रणनीति तैयार कर रही है। इसके लिए जमीनी स्तर से जानकारी जुटाई जा रही है। किसी लोकसभा में पार्टी की क्या स्थिति है और कहां क्या योजना बनाने की जरूरत है। इसके लिए दिन-रात काम चल रहा है। अस्पताल रोड स्थित वॉर रूम में मंडल व ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया जा रहा है।
वॉर रूम में बूथ मैनेजमेंट पर फोकस किया जा रहा है। लोकसभा क्षेत्रों में बूथ अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों से चर्चा कर बूथ कमेटियों से निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को हटाकर वहां सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने पर काम चल रहा है। 2200 से ज्यादा मंडल अध्यक्षों से ग्रास रूट की तैयारियों का फीडबैक लिया जा रहा है।
कांग्रेस युवा, महिला और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरने की रणनीति बन रही है। लोकसभा चुनाव में इन वर्गों को साधने के लिए अग्निपथ योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसान आंदोलन जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से महिलाओं के लिए लाई गई नि:शुल्क स्मार्ट फोन योजना को बंद किए जाने को लेकर भी महिला मतदाताओं के बीच इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
अब तक हुए सर्वे में पूछा गया है कि मतदान करते समय कौन से मुद्दे फोकस में रहेंगे। जनता के इन्हीं मुद्दों के आधार पर पार्टी अपना चुनाव अभियान तैयार कर रही।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) के लिए जनता से सुझाव ले रही है। इसके लिए राजस्थान सहित सभी राज्यों में एलईडी रथ रवाना किए गए हैं। प्रदेश में आमजन संकल्प पत्र के साथ आगामी बजट सत्र के लिए भी सुझाव दे रहे है। एलईडी वाहन के साथ जो बीजेपी कार्यकर्ता जा रहे हैं, वे भी लोगों से बजट के लिहाज से भी सुझाव देने के लिए कह रहे हैं। जयपुर लोकसभा क्षेत्र में एक की बजाय दो गाड़ियां चल रही हैं और इनके जरिए लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं।
बीजपी जनता से पूछ रही ये सवाल
>मोदी सरकार की परफॉर्मेंस के बारे में क्या कहना है
>पिछली सरकारों की तुलना में भविष्य के प्रति कितने आशावादी हैं
>विश्व में भारत के बढ़ते कद पर क्या राय है
>मोदी सरकार की किस योजना से लाभ हुआ है
>राज्य सरकार की योजनाओं से कितना लाभ
>बीजेपी को वोट देने का इरादा रखते हैं या नहीं
Published on:
09 Mar 2024 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
