
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
Constitution Club Inaugurate : कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान की विश्वस्तरीय सुविधाओं की शुुरुआत आज शनिवार 8 मार्च को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित विधानसभा सदस्य, लोकसभा और राज्यसभा में राजस्थान के सांसद, पूर्व विधायक सहित क्लब के सदस्य शामिल होंगे। देवनानी ने बताया कि देश में राजस्थान विधानसभा ऐसी पहली विधानसभा है, जहां कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण किया गया है। क्लब की वेबसाइट भी बनाई गई है। कार्यक्रम का विधानसभा के यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारण किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि क्लब का उद्घाटन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में ही हो चुका है अब भाजपा सरकार में इसका फिर उद्घाटन कराया जा रहा है। इसलिए कांग्रेस विधायक दल इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेगा।
दिल्ली की तर्ज पर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण किया गया, जहां विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होगी। बेसमेंट, भूतल और पांच मंजिल में 1 लाख 95 हजार फीट निर्माण किया गया है। यहां रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कान्फ्रेन्स हॉल, वीआइपी लाउज, जिम, सैलून, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस एवं लॉन टेनिस कोर्ट सहित अतिथियों के ठहरने के लिए कमरे उपलब्ध होंगे।
Updated on:
08 Mar 2025 07:13 am
Published on:
08 Mar 2025 07:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
