12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chandra Grahan 2022 : पूर्णिमा पर चन्द्रग्रहण, राजस्थान में ज्यादातर मंदिरों के बंद रहेंगे कपाट

Lunar Eclipse 2022 : देव दिवाली पर ग्रस्तोदय खग्रास चन्द्रग्रहण के मौके पर मंगलवार को सूतककाल के दौरान प्रदेश में अधिकांश प्रमुख मंदिरों में कपाट बंद रहेंगे। हालांकि बीकानेर जिले के करणीमाता मंदिर में कोई सुआ सूतक नहीं लगता।

2 min read
Google source verification
temples will remain closed in Rajasthan for Chandra Grahan 2022

Lunar Eclipse 2022 : जयपुर। देव दिवाली पर ग्रस्तोदय खग्रास चन्द्रग्रहण के मौके पर मंगलवार को सूतककाल के दौरान प्रदेश में अधिकांश प्रमुख मंदिरों में कपाट बंद रहेंगे। हालांकि बीकानेर जिले के करणीमाता मंदिर में कोई सुआ सूतक नहीं लगता। इस कारण वहां चन्द्रग्रहण के दौरान भी मंदिर खुला रहेगा। रविवार से शुरू हुई तीन दिन की सालाना ओरण परिक्रमा भी जारी रहेगी। चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया जी मंदिर में ग्रहण का सूतक समाप्त होने के बाद मंदिर की साफ-सफाई तथा शुद्धिकरण किया जाएगा। दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में ग्रहणकाल में बंद कपाटों के भीतर भजन-कीर्तन व विशेष हवन होगा। खाटूश्याम जी मंदिर में मंगलवार को पूर्ण और बुधवार को दिन में कपाट बंद रहेंगे। उधर, भरतपुर से सटे गोवर्धन में चन्द्रग्रहण पर प्रमुख दानघाटी मंदिर में सांय बेला में 45 मिनट तक पट बंद रहेंगे। बाकी समय में विधिवत पूजा-अर्चना नियमानुसार की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Lunar Eclipses 2022: साल का आखिरी Chandra Grahan इन 4 राशियों के लिए रहेगा अशुभ


सांवलिया जी मंदिर : आरती में ही होंगे भगवान के दर्शन
चित्तौड़गढ़. सांवलिया जी मंदिर के कपाट दिनभर नहीं खुलेंगे। उसी दिन सायंकालीन आरती में ही भगवान के दर्शन हो पाएंगे। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि मंगलवार प्रातः 5.39 बजे से ग्रहण का सूतक लगने से मंगला आरती व राजभोग आरती सहित दोपहर शयन झांकी के दर्शन नहीं हो पाएंगे। इस तरह करीब 15 घंटे कपाट बंद रहेंगे। ग्रहण का सूतक समाप्त होने के बाद मंदिर की साफ-सफाई तथा शुद्धिकरण किया जाएगा। रात 8 बजे बाद आरती होगी तथा रात 11 बजे तक दर्शन हो पाएंगे।

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर : बुधवार से होंगे नियमित दर्शन
दौसा. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पट बंद रहेंगे। ग्रहणकाल में बंद कपाटों के भीतर मंहत नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में भजन, कीर्तन, स्तुति के साथ पंडितों द्वारा विशेष हवन किया जाएगा। ग्रहण समाप्ति के बाद गंगाजल व अन्य औषधियों से मंदिर शुद्धीकरण के बाद अगले दिन बुधवार से नियमित दर्शन किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2022 : चंद्रग्रहण मंगलवार को ,जानिए किन राशियों पर होगा क्या असर, ग्रहण के समय यह न करें

खाटूश्याम मंदिर : 8 को पूर्ण व 9 को दिन में बंद
खाटूश्यामजी (सीकर). खाटूश्याम जी मंदिर के पट मंगलवार को पूर्ण समय बंद रहेंगे। बुधवार को बाबा श्याम का तिलक व श्रृंगार होने के कारण प्रात: 4.30 से शाम 5 बजे तक मंदिर के पट्ट बंद रहेंगे। इसके बाद ही दर्शन के लिए कपाट खुलेंगे।

यहां भी रहेंगे कपाट बंद
अजमेर. पुष्कर में ब्रह्मा जी मंदिर में मंगलवार को सुबह 3.15 बजे मंगला आरती होने के बाद चन्द्रग्रहण का सूतक लगने के साथ ही सुबह 5.53 बजे पट बंद होंगे। शाम 6.19 बजे सूतक की समाप्ति के बाद शाम 7.30 बजे पट खुलेंगे।

टोंक. डिग्गी कल्याण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मंगलवार को सुबह 5.15 बजे पट बंद होंगे। इसी दिन शाम 5.15 से 6.15 तक ग्रहण काल पूरा होने पर शुद्धिकरण के बाद मंदिरों में सेवा पूजा शुरू होगी।

करौली. चन्द्र ग्रहण होने के कारण 8 नवम्बर को कैलामाता के दर्शन समय में परिवर्तन किया गया है। प्रात: 6.15 बजे से सांयकाल 7 बजे तक ग्रहण के सूतक होने के कारण मन्दिर बन्द रहेगा। इसी प्रकार करौली के प्रसिद्ध मदनमोहनजी मंदिर में भी आरती-दर्शन समय में परिवर्तन किया गया है।
सवाईमाधोपुर. त्रिनेत्र गणेश मंदिर के पट मंगलवार सुबह 8 बजे बंद होंगे, जो बुधवार सुबह खुलेंगे।

नागौर. कुचेरा कस्बे के निकटवर्ती बुटाटी धाम स्थित संत चतुरदास महाराज मन्दिर के कपाट मंगलवार को दोपहर 2. 30 बजे से बुधवार को सुबह 4 बजे तक बंद रहेंगे।