तुरंत फल देती है मां काली की साधना, जानें उनका प्रिय दिन और मंत्र
जयपुरPublished: Jan 09, 2021 04:37:09 pm
Maha Kali Puja Vidhi Maha Kali Sadhana Vidhi Maha Kali Favourite Mantra सनातन धर्म में मां काली की विशेष महत्ता है। इनके प्रचंड स्वरूप के ध्यान मात्र से ही शरीर के रोम-रोम में सिहरन सी हो उठती है। मां काली की पूजा-अर्चना तीक्ष्ण फल देती है पर उनकी साधना में कई कठिन नियमों का पालन करना जरूरी हैै। नियमपूर्वक साधना नहीं किए जाने पर दुष्प्रभाव की आशंका बढ जाती है।


Maa Kali Puja Vidhi Maa Kali Sadhana Vidhi Maa Kali Favourite Mantra
जयपुर. सनातन धर्म में मां काली की विशेष महत्ता है। इनके प्रचंड स्वरूप के ध्यान मात्र से ही शरीर के रोम-रोम में सिहरन सी हो उठती है। मां काली की पूजा-अर्चना तीक्ष्ण फल देती है पर उनकी साधना में कई कठिन नियमों का पालन करना जरूरी हैै। नियमपूर्वक साधना नहीं किए जाने पर दुष्प्रभाव की आशंका बढ जाती है। इसीलिए प्रायः दांपत्य जीवन जी रहे साधकों को माता काली की सामान्य पूजा-अर्चना करने की ही सलाह दी जाती है। दस महाविद्याओं में महाकाली साधना सबसे प्रभावशाली मानी गई है जोकि तुरंत परिणाम देती हैं।