
Fire breaks out in Andhra Pradesh's Vijayawada cracker stall, area resonates with sound of firecrackers; watch video
जयपुर
सुभाष चौक थाना इलाके में रूई के गोदाम में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह सत्तर फीसदी से भी ज्यादा झुलस गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में कुछ घंटों के बाद उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद पुलिस ने ही गोदाम मालिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। जांच कर रही सुभाष चौक पुलिस ने बताया कि चार दरवाजा इलाके में अब्दुल वहाब नाम के व्यक्ति का घर में ही रुई का कारखाना है।
कारखाने में रुई से गद्दे, तकिए, रजाई भरी जाती है। दिवाली पर ऑर्डर बहुत थे इस कारण कारखाने में दिन रात काम चल रहा था। दिवाली की रात अचानक पटाखे की चिंगारी रुई के कारखाने में चली गई और आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस दौड़ी और आसपास के लोगों के सहयोग से दमकल आने से पहले ही आग को पूरी तरह से काबू किया। पता चला कि रुई कारखाने में अंदर बने कमरे में एक व्यक्ति काम कर रहा है।
कमरा अंदर से बंद था। पुलिस वालों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर अचेत हालत में व्यक्ति पड़ा मिला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह कई जगहों से झुलस चुका था। उसकी पहचान पुलिस ने चार दरवाजा निवासी महबूब खान के रुप में की है। महबूब को दिवाली की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल उसकी मौत हो गई। उसके बाद अब सुभाष चौक पुलिस ने कल शाम कारोबारी अब्दुल वहाब के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस का कहना है कि कारखाने में न तो अग्निशमन यंत्र थे न ही पानी था और न ही आग को काबू करने के लिए बालू या रेत थी। इस कारण आग लगने के बाद सही समय पर आग को काबू नहीं किया जा सका और महबूब खान की मौत हो गई। पुलिस ने महबूब के बेटे के सुपुर्द शव कर दिया है और अब अब्दुल वहाब को अरेस्ट करने की तैयारी की जा रही है। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
27 Oct 2022 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
