
राजस्थान के पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी अजय को निलंबित कर दिया गया है। वे गुडा मोकम सिंह गांव में देर रात शिक्षिका के घर जाने से विवादों में घिरे थे। जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी अजय पर आरोप लगा था कि वह गुडा मोकम सिंह गांव में एक शिक्षिका के घर गए। इसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा किया था। इसके बाद उनके आचरण को देखते हुए जयपुर मुख्यालय से रविवार रात को निकले आदेश के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबन काल में उनका मुख्यालय जयपुर रहेगा। हालांकि, रविवार को कुछ गांवों के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष पेश होते हुए उपखंड अधिकारी अजय का समर्थन किया था।
ग्रामीणों को शिकायत थी कि अक्सर रात को एक कार गांव में शिक्षिका के घर आती है। शुक्रवार रात को भी कार आई । उसमें से एक व्यक्ति निकलकर घर में घुसा। गतिविधि संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने मकान का बाहर से दरवाजा बंदकर कुंदी लगा दी और कार के टायर की हवा निकाल दी । ग्रामीण महिला के घर के आगे बैठ गए। शनिवार सुबह शिक्षिका ने ग्रामीणों को दरवाजा खोलने के लिए कहा । लोगों के मना करने पर शिक्षिका ने धमकाया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही । ग्रामीणों ने दरवाजा खोला तो शिक्षिका ने कहा कि घर में कोई नहीं है। उसने किसी काम से खुद कार बुलाई थी। घर में कोई नहीं हैं। इसके बाद शिक्षिका स्कूल चली गई ।
लेकिन इसके बाद भी बाद भी ग्रामीण टस से मस नहीं हुए और शिक्षिका के घर के बाहर ही डटे रहे। अधिकारी के घंटों बाद बाहर नहीं निकलने तक ग्रामीण वहीं बैठे रहे तो अधिकारी ने दूसरी गाड़ी मंगवाई और निजी गाड़ी से रवाना हुए। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को महिला कार्मिक की शिकायत की तो इसको एपीओ किया गया। घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
Published on:
15 Aug 2022 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
