कोटपूतली-बहरोड़. शाहजहांपुर में घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र स्थित परमार थर्मो पैकिंग प्राइवेट लिमिटेड में गत रात भीषण आग लग गई। आग रात 12.15 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण लगना बताया जा रहा है जो तेजी से फैल गई। दमकल विभाग को रात 12.35 बजे आग की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर तुरंत टीम मौके पर पहुंची।
आधा दर्जन दमकलें रहीं मौके पर तैनात
घटना की गंभीरता को देखते हुए घीलोठ ,नीमराना, जापानी जोन, कोटपूतली, सोतानाला, केशवाना, भिवाड़ी एवं बहरोड से भी दमकलों को बुलाया गया। तीन तीन पानी के चक्कर लगाते हुए करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कंपनी में थर्माकोल का पैकिंग कार्य होता है जिस कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
कंपनी के एचआर मैनेजर ने बताया करोड़ों का नुकसान
कंपनी के एचआर मैनेजर संदीप यादव ने बताया कि आगजनी से कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि फायरकर्मियों की सतर्कता के चलते कंपनी के बाकी हिस्सों को सुरक्षित बचा लिया गया।
लगातार घटनाओं से औद्योगिक क्षेत्र में चिंता
घटना के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में धुंआ कई किलोमीटर तक फैल गया, जिससे आस-पास के क्षेत्रों में भी भय का माहौल रहा। गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही बहरोड स्थित रीकों औद्योगिक क्षेत्र की एक प्लास्टिक पाइप कंपनी ओरिप्लास्ट में भी भीषण आग लगी थी। औद्योगिक क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं की पुनरावृत्ति चिंता का विषय बन रही है।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन यह घटना औद्योगिक सुरक्षा के प्रति प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है।