30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री पद संभालते ही मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कर दिया इतना बड़ा ऐलान, यहां जानें

भजनलाल सरकार में विभागों का बंटवारा होने के अगले ही दिन शनिवार को कई मंत्री सचिवालय पहुंचे। इनमें ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र खींवसर, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत और राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने अपने-अपने कक्ष में पदभार ग्रहण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
gajendra_singh_khinwsar.jpg

भजनलाल सरकार में विभागों का बंटवारा होने के अगले ही दिन शनिवार को कई मंत्री सचिवालय पहुंचे। इनमें ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र खींवसर, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत और राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने अपने-अपने कक्ष में पदभार ग्रहण किया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने विभाग के अधिकारियों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन, आयुष्मान भव: योजना का संपूर्ण लाभ आमजन को पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए हैं। चिकित्सा मंत्री ने सभी अधिकारी-कार्मिकों को चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के लिए तैयार रहने को कहा। खींवसर ने कहा कि चिकित्सकों को मरीजों को परिवार का सदस्य मानते हुए उपचार करना चाहिए। इस दौरान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: राजस्थान विधानसभा चुनाव का यह सक्सेस पैटर्न पूरे देश में अपनाएगी भाजपा

कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में अंग्रेजों के जमाने के कई कानून बदले जाएंगे। हम सबको गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना है। राजस्थान में ऐसे अनेक कानून है, जिनकी उपयोगिता नहीं है। कुछ में बदलाव की जरूरत है। उनमें हम बदलाव करेंगे और जिन कानूनों की आवश्यकता नहीं है, उन्हें समाप्त करेंगे। 19 जनवरी से शुरू हो रहे सत्र को लेकर कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों के लिए पहला सत्र होगा।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: भाजपा इसी महीने घोषित कर सकती है लोकसभा प्रत्याशी, ये बनाई रणनीति