
महंगाई राहत कैंप का विरोध, कहा जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक जारी रहेगा आंदोलन
जयपुर। राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले चल रहा सरपंचों का आंदोलन जारी है। आंदोलन को तेज करने के लिए सरपंच संघ राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी व जिला अध्यक्षों की बैठक को जयपुर में आयोजित की जाएगी। सरपंच संघ राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि सरपंचों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। राजस्थान के 11 हजार से अधिक सरपंच विगत 1 सप्ताह से आंदोलन पर है।
राजस्थान सरपंच संघ के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया की सरपंचों की ओर से मंगलवार को ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति एवं उपखंड कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन किया गया। सरपंचों के आंदोलन को तेज करने के लिए राजस्थान सरपंच प्रदेश कार्यकारिणी व जिलाध्यक्ष की बैठक गुरुवार 27 अप्रैल को जयपुर में बुलाई गई है। इसमें आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। सभी सरपंचों ने संकल्प लिया कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Published on:
26 Apr 2023 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
