
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में तपती गर्मी के बीच मौसम लगातार बदल रहा है। कभी तेज धूप से लोग परेशान नजर आ रहे तोख, तो कहीं आंधी- बारिश से। मौसम में हो रहे बदलाव का सीधा असर आम जनजीवन पर नजर आ रहा है। आंधी-बारिश की वजह से पारा दो से तीन डिग्री तक नीचे आ गया है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता राधेश्याम ने बताया कि आज 18 मई को जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद 19 से 21 मई के दौरान अधिकांश भागों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में मौसम फिर करवट लेगा।
कई जिलों में हल्की बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान चित्तौड़गढ़ के भोपाल सागर में 32 सेंटीमीटर, बस्सी में 25, कपासन में 17, भीलवाड़ा तहसील में 10, भीलवाड़ा में 9.6 और चित्तौड़गढ़ के बढेसर में एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं बुधवार को सुबह से शाम तक करौली में 31.5 मिलीमीटर, धौलपुर में 3.5 मिमी, झुंझुनूं के पिलानी में 1.4 मिमी और भीलवाड़ा- जयपुर में बूंदाबांदी दर्ज की गई।
श्रीगंगानगर रहा सबसे गर्म
विभाग के अनुसार, बुधवार को श्रीगंगानगर 43.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं टोंक, चूरू और कोटा में अधिकतम तापमान 43-43 डिग्री, धौलपुर में 42.3, वनस्थली-हनुमानगढ़ के संगरिया में 42.2-42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवाई माधोपुर में 42 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों में 41.8 से लेकर 38.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार रात को अधिकांश हिस्सों में तापमान 23.3 से 30.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
Published on:
18 May 2023 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
