IMD Alert: जयपुर। मौसम विभाग जयपुर ने बूंदी, कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और टोंक सहित 9 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने धौलपुर, भरतपुर और बारां समेत 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। IMD जयपुर का अनुमान है कि इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बारिश से पहले तेज आंधी चल सकती है, ऐसे में मौमस विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है।
मौसम विभाग ने डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, टोंक, सिरोही, भीलवाड़ा, अजमेर, बूंदी और कोटा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं धौलपुर, भरतपुर, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, जयपुर, जालौर, बाड़मेर, उदयपुर चित्तौड़गढ़ और राजसमंद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील है की है कि बिजली कड़कने के दौरान सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे नहीं जाएं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। वहीं मौमस विभाग ने बताया कि इस बारिश के दौरान कमजोर संरचनाएं, कच्ची दीवारें, बिजली की लाइनों और पेड़ों को नुकसान हो सकता है।
IMD का अनुमान है कि ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और 40-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की आशंका है। वहीं येलो अलर्ट वाले जिलों में कहीं-कहीं तेज सतही हवा 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है। साथ ही मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है।
बता दें कि लंबे समय से राजस्थान के लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं। करीब 15 दिनों से मानसून महाराष्ट्र में फंसा हुआ था, क्योंकि बंगाल की खाड़ी से दबाव नहीं बन रहा था। लेकिन अब मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान के ऊपर नया परिसंचरण बना हुआ है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। इसके अलावा मानसून के आगे बढ़ने के लिए भी परिस्थितियां अनुकूल हैं।
Published on:
13 Jun 2025 09:44 pm