31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री चांदना का अब राजेंद्र राठौड़ पर पलटवार, कहा- ‘क्या 2007 की गोली कांड सरकार मेंआप मंत्री नहीं थे?

राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार रात अशोक चांदना के ट्वीट पर उठाए थे सवाल

less than 1 minute read
Google source verification
chandna_123.jpg

जयपुर। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर धमकी भरे ट्वीट करने के बाद अब खेल मंत्री अशोक चांदना ने बीजेपी के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को भी निशाने पर लिया है। मंत्री अशोक चांदना ने आज सुबह उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के ट्वीट के जवाब में लिखा है कि "क्या 2007 की गोली कांड सरकार में आप मंत्री नहीं थे, आपकी उम्र और तजुर्बा मुझसे बड़ा है, इसलिए टिप्पणी नहीं करूंगा। कल की फूट की फसल को काटने कौन-कौन आया था सब ने देखा है।

इससे पहले भी सोमवार शाम को अशोक चांदना ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, 72 शहीदों के मारने के आदेश देने वाले तत्कालीन मंत्रिमंडल सदस्य राजेंद्र राठौड़ के मंच पर आने पर तालियां बजी और जिनके परिवार के लोग आंदोलन में जेल गए उन पर जूते फेंके गए।

यह ट्वीट किया था राजेंद्र राठौड़ ने
अशोक चांदना की ओर से सवाल उठाने पर राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट के जरिए अशोक चांदना को जवाब दिया था। राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दूसरों पर तोहमत लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखो, आखिर हुजूर यह हालत क्यों बनी? दूसरों की पकी हुई फसल को काटकर अगर अपने खेत में ले जाओगे तो परिणाम ऐसे ही निकलेंगे, अभी तो आगे-आगे देखो होता है क्या?
गौरतलब है कि सोमवार को पुष्कर में दिवंगत कर्नल बैंसला के जयंती समारोह में शामिल होने गए गहलोत खेमे के मंत्री अशोक चांदना और शकुंतला रावत पर कथित पायलट समर्थकों ने जो जूत-चप्पल फेंके थे तो वहीं बीजेपी के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया के पक्ष में नारेबाजी हुई थी।

वीडियों देखेंः-Audio Viral: मंत्री अशोक चांदना का थप्पड़ मारने के मामले ने पकड़ा तूल - Rajasthan Patrika