
जयपुर
राजस्थान के लिए राहतभरी खबर है। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ( Rajasthan Health Minister Raghu Sharma ) ने कहा कि भीलवाड़ा में कई दिनों से कोई पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। वहीं दूसरा हॉटस्पॉट बना रामगंज ( Ramganj Bazar Jaipur ) भी पूरी तरह नियंत्रण में है और यहां भी पॉजीटिव की संख्या में खासी गिरावट आई है।
183 लोग पॉजीटिव से नेगेटिव हो चुके ( Coronavirus In Rajasthan )
डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शनिवार 2 बजे तक 1282 पॉजीटिव केस चिन्हित किए गए हैं। इनमें से 183 लोग पॉजीटिव से नेगेटिव हो चुके हैं और 93 लोगों को डिस्चार्ज भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर प्रदेश में 49 जगहों पर कफ्र्यू लगाया हुआ है।
रैपिड टेस्टिंग किट भी आ गई है
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि रामगंज में जनसंख्या घनत्व के चलते नायला और महला में सरकार ने क्वारेंटाइन सेंटर विकसित किए हैं। यहां 12 से 15 हजार लोगों को क्वारेंटाइन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समझाइश के बाद वर्तमान में 1800 से ज्यादा लोग क्वारेंटाइन सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। प्रदेश में रैपिड टेस्टिंग किट भी आ गई है। उनका भी इस्तेमाल कर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा।
चिकित्सा के आधारभूत ढांचे को बनाया जाएगा मजबूत
डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सभी जिला कलेक्टर्स को 10 दिनों में सभी जिलों के चिकित्सा अधिकारियों से बैठक कर चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को मजबूत करने का खाका बनाने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालो में पर्याप्त वेंटिलेटर्स, आईसीयू, बैड, डायलेसिस, एक्स-रे की नवनीतम मशीन, सोनोग्राफी मशीन, पैथोलॉजी की बेहतर लैब व अन्य आवश्यक सुविधाओं से लैस हो। सभी व्यवस्थाएं इतनी सुदृढ़ हों कि किसी भी मरीज को रैफर करने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि 10 दिनों में आए सुझावों को किसी भी बजट से पूरा करने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई बीमारी या महामारी में प्रदेशवासियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
18 Apr 2020 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
