27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में इन इलाके वालों को आने जाने के लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, इस रोड के मिसिंग लिंक होगी खत्म

Jaipur JDA will build Road: राजधानी जयपुर में पांच सेक्टर रोड के मिसिंग लिंक खत्म किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इससे हजारों लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

May 29, 2025

Jaipur JDA will build Road

फोटो पत्रिका नेटवर्क

जयपुर: जेडीए जोन छह में पांच सेक्टर रोड को पूरा करने का काम जल्द शुरू करेगा। इन सड़कों की उपयोगिता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जेडीए ने इन सड़कों को ए श्रेणी में रखा है। इन अधूरी सेक्टर रोड के कारण रोज हजारों लोग परेशान होते हैं। जबकि, इन सड़कों का ज्यादातर हिस्सा पूरा हो चुका है। जेडीए के जोन अभियंताओं की माने तो आधा किलोमीटर से लेकर 750 मीटर तक की सड़कें अधूरी हैं। इन सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

दरअसल, पिछले कुछ महीने से जेडीए का फोकस शहर के बाहरी इलाकों की सेक्टर रोड को पूरा करने पर है। इसको लेकर जेडीसी नियमित रूप से बैठक कर रही है और प्रगति की जानकारी ले रही है। यही वजह है कि कुछ सड़कों के काम भी शुरू हुए हैं।


यह भी पढ़ें : तालाबों और नदियों पर पूजा-अर्चना करवाएगी सरकार, CM भजनलाल बोले- एक साथ मनेगा गंगादशमी और पर्यावरण दिवस


इसलिए अटका काम


काश्तकारों को मुआवजा नहीं मिला है और कुछ जगह तो सड़क सीमा में ही मकान बने हुए हैं। अग्रिम कार्रवाई के लिए इंजीनियरिंग विंग ने जोन और प्रवर्तन शाखा को लिख दिया है।


जानें कहां-कहां होगा काम


-100 फीट सेक्टर रोड से लोहामंडी होते हुए बैनाड़ रेलवे स्टेशन तक: इस सड़क की कुल लबा 3.8 किमी है। इसमें से 3.30 किमी सड़क बनी हुई है। शेष 500 मीटर सड़क का निर्माण होना है।
-80 फीट सेक्टर रोड से 100 फीट लोहामंडी रोड होते हुए बैनाड़ रोड तक: इस सड़क की कुल लबाई 1.75 किमी है। इसमें से 1.40 किमी लंबी सड़क बनी हुई है। शेष 350 मीटर सड़क का नहीं हो पा रहा है।
-100 फीट सेक्टर रोड सी-जोन बाइपास से सिताली फाटक: इस सड़क की कुल लबाई 2.05 किमी है। इसमें से 1.20 किमी बनी हुई है। शेष 850 मीटर सड़क का निर्माण अटका हुआ है।
-100 फीट सेक्टर रोड से लोहामंडी रोड (नींदड़ की ओर) से लोहामंडी रोड (सी-जोन बाइपास): इस सड़क की कुल लबाई 1.23 किमी है। इसमें से 730 मीटर का निर्माण हो चुका है और 500 मीटर का निर्माण होना है।
-सेक्टर रोड (40-60-80 फीट) सीकर रोड से लोहामंडी रोड: इस सड़क की कुल लबाई 1.55 किमी है। इसमें से 820 मीटर बनी हुई है और 733 मीटर का निर्माण होना है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग