26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12-13 तक दूंगा जवाब, क्या दूंगा यह नहीं बताऊंगा: विधायक कैलाश मेघवाल

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर लगाए गंभीर आरोपों के बाद भाजपा की ओर से जारी नोटिस का विधायक कैलाश मेघवाल अभी तक जवाब नहीं दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_mla_kailash_meghwal.jpg

जयपुर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर लगाए गंभीर आरोपों के बाद भाजपा की ओर से जारी नोटिस का विधायक कैलाश मेघवाल अभी तक जवाब नहीं दिया है। दस दिन की समय सीमा खत्म होने पर मेघवाल का कहना है कि नोटिस 3-4 सितंबर को मिला, इसलिए वे 12-13 सितंबर तक ही जवाब देंगे। वे नोटिस का जवाब तैयार करवा रहे हैं। उधर, संगठन का कहना है कि जवाब आने का तीन-चार दिन और इंतजार करेंगे। इसके बाद पार्टी तय करेगी कि आगे क्या करना है। गौरतलब है कि भाजपा ने 29 अगस्त को नोटिस जारी कर मेघवाल से दस दिन में जवाब मांगा था।

यह भी पढ़ें- बड़ा खुलासाः जवान युद्ध से डरकर नहीं, बल्कि इस वजह से मौत को लगा रहे गले, आप भी जानें

सीएम की तारीफ की
भीलवाड़ा के शाहपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल ने कहा था कि अर्जुनराम मेघवाल ने खुद की जाति के लोगों को भी नहीं छोड़ा। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए कहा जाएगा। मेघवाल ने सीएम अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी की भी तारीफ की थी।

यह भी पढ़ें- Assembly Elections 2023: गहलोत का बड़ा ऐलान, राजस्थान में नहीं चलेगा भाजपा का हिंदू कार्ड

मेघवाल जवाब देते हैं तो प्रदेशाध्यक्ष अध्ययन कर तय करेंगे कि जवाब संतोषप्रद है या नहीं। जवाब संतोषप्रद नहीं माना तो आगे की कार्रवाई के लिए अनुशासन समिति को भेजेंगे। समिति नोटिस जारी कर व्यक्तिगत सुनवाई का मौका देगी। सुनवाई के आधार पर समिति अपनी राय प्रदेशाध्यक्ष को सौंपेगी। जवाब नहीं आता है तो संगठन अपने स्तर पर एक्शन लेने के लिए स्वतंत्र होगा। इसमें निलंबन से लेकर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई हो सकती है।