6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसा ई-वॉलेट में जाएगा, मोबाइल कैंप में ही पसंद करना होगा

- एक परिवार में एक ही मोबाइल - छात्राओं, विधवा-एकल नारी व मनरेगा में काम कर चुकी महिलाओं को दिए जाएंगे 40 लाख मोबाइल

2 min read
Google source verification
सलूंबर विकास का जिला घोषित कर वादा किया पूरा : गहलोत

सलूंबर विकास का जिला घोषित कर वादा किया पूरा : गहलोत

जयपुर। महिलाओं को स्मार्ट फोन (मोबाइल) देने की योजना लागू करने के लिए राज्य सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। राज्य सरकार की ओर से पसंद का मोबाइल लेने के लिए महिलाओं को पैसा ई-वॉलेट में दिया जाएगा। महिलाओं को जिला प्रशासन द्वारा लगाए कैंप में मोबाइल उपलब्ध होगा, जिसमें से ही वे पसंद का मोबाइल ले सकेंगी। यह भी छूट होगी कि सरकार द्वारा दी गई राशि से अधिक कीमत का मोबाइल पसंद आए तो महिला को अपनी ओर से राशि मिलाकर भुगतान कर सकेगी।मोबाइल योजना को लेकर सरकार ने काफी तैयारी कर ली है। सरकार ने मोबाइल खरीद में किसी घोटाले के आरोपों से बचने और पसंद का मोबाइल खरीदने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर पैसा जीमणे की आशंकाओं का दरवाजा भी बंद कर दिया है। सरकार पहले चरण में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा वाले परिवारों की 40 लाख महिलाओं को ही मोबाइल देगी, जिसके लिए चयन का क्राइटेरिया भी तय हो गया है।

इनको मिलेगा मोबाइल- सरकारी विद्यालयों में 10वीं से 12वीं कक्षा तक, सरकारी महाविद्यालय, आईटीआई व पॉलीटेक्निक शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्राएं

- विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं- मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा कर चुकी महिलाएं

ऐसे मिलेगा मोबाइलजिला प्रशासन की ओर से महंगाई राहत कैंप की तर्ज पर मोबाइल योजना के लिए कैंप लगाए जाएंगे। इसमें बीएसएनएल, जिओ, भारती एयरटेल व वोडाफोन टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की ओर से मोबाइल की व्यवस्था की जाएगी। ये कंपनियां ही महिलाओं को पसंदीदा मोबाइल उपलब्ध कराएंगी। ये कंपनियां इसके लिए जितना पैसा सरकार ई-वॉलेट में देगी वह ले लेगी और कीमत अधिक होने पर महिला से अतिरिक्त राशि ले ली जाएगी।

यह प्रावधान भी होगा- सिम के लिए एक साल का रिचार्ज वैल्यू सरकार वहन करेगी।

- मोबाइल में सिम लॉक सिस्टम होगा, जिससे मोबाइल में उस सिम का इस्तेमाल करना ही होगा।- मोबाइल में सरकार की योजनाओं की जानकारी इनबिल्ट रहेगी।