18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Monsoon 2025: राजस्थान में इस मानसून में होगी जबरदस्त बारिश! हो गई अब ये बड़ी भविष्यवाणी

Monsoon 2025 In Rajasthan: राजस्थान में इस मानसून में जबरदस्त बारिश होने की संभावना है। मानसून से पहले भीषण गर्मी के बीच जुताई के खेत में टिटहरी ने अंडे दिए हैं। जानिए इससे क्या संकेत मिला है।

Heavy Rain in Rajasthan
बारिश के पानी से गुजरती कार- फोटो पत्रिका

Monsoon 2025 In Rajasthan: महलां। राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। सोमवार को श्रीगंगानगर देश में सबसे अधिक गर्म रहा। ऐसे में सभी को गर्मी से राहत के लिए मानसून का इंतजार है। इसी बीच एक अच्छी खबर है। खरीफ फसल जुताई के दौरान कांसेल में खेत में टिटहरी ने 4 अंडे दिए।

बारिश के लिहाज से शुभ संकेत

जानकारी के अनुसार ओमपुरी गोस्वामी के खेत में टिटहरी ने चार अंडे दिए। जिनके मुंह जमीन पर नीचे की साइड में पड़े दिखाई दिए। लोक मान्यता के अनुसार टिटहरी का अंडे देना बारिश के लिहाज से शुभ संकेत माना जाता है।

मानसून से पूर्व अंडे देती है टिटहरी

ग्रामीण मानते हैं कि टिटहरी जितने अंडे देती है उतने ही माह बारिश होती है। समाजसेवी कैलाशचंद चौधरी, रामगोपाल स्वामी, जितेंद्र खारोल, तनु स्वामी ने बताया कि टिटहरी ही एक ऐसा पक्षी होता है जो गर्मी के दिनों में मानसून से पूर्व अंडे देती है।

अंडों की नोक जमीन की ओर हो तो क्या संकेत है

टिटहरी के चार अंडे देने और मुंह नीचे होने का लोकमान्यता के अनुसार संकेत है कि चार महीने तक अच्छी बारिश होने होगी। ग्रामीण मानते हैं कि टिटहरी जितने अंडे देती है। उतने ही महीने बारिश होती है। साथ ही जितने अंडों की नोक जमीन की ओर होती है। उतने ही महीने बारिश होने की किवदंती है।

प्राचीन समय कैसे मिलती थी बारिश की भविष्यवाणी

टिटहरी ऐसा पक्षी है जो कभी पेड़ या शाखा पर नहीं बैठता। टिटहरी खेतों में रहता है। जब भीषण गर्मी पड़ती है तभी मादा टिटहरी खेतों की मिट्टी की गर्माहट के बीच अंडे देती है। प्राचीन समय में किसान इन्हीं अंडों से बारिश की भविष्यवाणी होती थी। इसी के आधार पर ​किसान खेती की तैयारी करते थे।