scriptMonsoon Preparedness: मानसून ऑपरेशन शुरू, बाढ़ नियंत्रण की पूरी प्लानिंग, जानिए कौन-कौन से उठाए कदम | Monsoon operation begins in Jaipur! Know what steps have been taken | Patrika News
जयपुर

Monsoon Preparedness: मानसून ऑपरेशन शुरू, बाढ़ नियंत्रण की पूरी प्लानिंग, जानिए कौन-कौन से उठाए कदम

Disaster Management: आपदा से पहले तैयारी पूरी करें। जिला कलक्टर ने की समीक्षा बैठक। बाढ़ नियंत्रण को लेकर जयपुर में व्यापक तैयारियां शुरू। सफाई से लेकर रेस्क्यू तक, मानसून के लिए हर मोर्चे पर तैयारी।

जयपुरMay 28, 2025 / 10:24 am

rajesh dixit

मानसून से पहले आपदा प्रबंधन की बड़ी बैठक, विभागों को दिए अहम निर्देश। फोटो-पत्रिका

मानसून से पहले आपदा प्रबंधन की बड़ी बैठक, विभागों को दिए अहम निर्देश। फोटो-पत्रिका

Flood Control: जयपुर। मानसून की आहट के साथ ही जयपुर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मानसून पूर्व तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।
डॉ. सोनी ने जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज को नालों और सीवरेज की गुणवत्तापूर्ण सफाई जल्द पूर्ण करने, कीचड़ और गंदगी का समय रहते उठाव सुनिश्चित करने तथा सभी खुले मेनहोल व सीवरेज चैंबर्स को ढक्कनों से बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने नालों पर फैरो कवर लगाने पर भी विशेष बल दिया।

यह भी पढ़ें

Plots Auction: कमर्शियल और आवासीय प्लॉट्स के लिए 10 से 12 जून तक ई-नीलामी, जानिए पूरी प्रक्रिया

बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रशासनिक तैयारियों पर जोर देते हुए उन्होंने मिट्टी के कट्टों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, जेसीबी, मडपंप एवं मानव संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। विद्युत विभाग को ढीले तारों को कसने, झुके हुए खंभों को सीधा करने और मानसून में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल पाइप लाइनों की मरम्मत व टैंकरों से जल आपूर्ति की व्यवस्था रखने को कहा गया। वहीं, जल संसाधन विभाग को सभी बांधों पर स्पष्ट चेतावनी बोर्ड लगाने और ग्रामीण विकास विभाग को तालाबों के पास चेतावनी संकेत लगाने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें

Housing Lottery: सस्ती दरों पर मिल रहे JDA के भूखण्ड, बढ़ने लगा लोगों का रुझान, 12 जून आवेदन की अंतिम तिथि

सार्वजनिक निर्माण विभाग को रपटों, लो-लाइन एरिया, रेलिंग और बांधों की मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही, अतिवृष्टि, भूमि कटाव एवं जलभराव की स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जरूरी उपकरण और संसाधन पहले से तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए।

Hindi News / Jaipur / Monsoon Preparedness: मानसून ऑपरेशन शुरू, बाढ़ नियंत्रण की पूरी प्लानिंग, जानिए कौन-कौन से उठाए कदम

ट्रेंडिंग वीडियो