
जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय हुए मानसून ( monsoonrain in rajasthan ) से अच्छी बारिश के संकेत मिलने लगे हैं। पिछले पांच दिन में हुई भारी बारिश ( heavy rain ) से आंकड़ा सामान्य से अधिक पहुंच गया है। एक जून से 28 जुलाई तक सामान्य से 10.5 प्रतिशत अधिक बारिश हो गई है। प्रदेश में 28 जुलाई तक सामान्यतया 231.48 मिमी बारिश होनी चाहिए, जबकि 255.87 मिमी हो चुकी है। कोटा और बूंदी में बाढ़ के हालात बने हुए है। वर्षा जनित हादसों में डूबने से 10 लोगों की मौत, 3 लापता है। वहीं जयपुर के सांगानेर इलाके के गूलर बांध के पास द्रव्यवती नदी पर बारिश का पानी देखने गए दो बच्चों मोहम्मद शाहिद (13) और समीर(12) की नदी में डूबने से मौत हो गई। भारी बारिश जोधपुर में कई जगह तबाही लेकर आई है। चौबीस घंटे में चार जनों की मौत हो गई है। सरदारपुरा बी रोड के पास दो मंजिला जर्जर मकान के एक हिस्से की पट्टियां टूटकर गिरीं और मलबे में दबने से रविवार को एक महिला शोभा जैन (48) की मृत्यु हो गई।
20 बांध लबालब
प्रदेश में लगातार बारिश के चलते बांधों में पानी की आवक होने लगी है। 20 बांध लबालब हो गए हैं। शनिवार तक 12 बांधों में चादर चली थी। रविवार को आठ बांधों में और चादर चली।
औसत से 37 प्रतिशत तक ज्यादा
संभाग----होनी थी---- बारिश हुई----(+-प्रतिशत)
जयपुर----227.58 312.25----+37.2
अजमेर----222.83 274.78----+23.3
कोटा----324.63 370.66----+14.2
उदयपुर----294.03 335.39----+14.1
भरतपुर----250.78 285.56----+13.9
जोधपुर----175.72 100.44-----42.8
बीकानेर----122.35 105.72-----13.6
Updated on:
29 Jul 2019 12:48 pm
Published on:
29 Jul 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
